11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अफसर बन कर मांगते थे रंगदारी

कोलकाता: लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड विभाग (एआरएस) का अधिकारी बता कर एक युवक से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम को चार फर्जी पुलिसवालों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शंभु दास उर्फ डाकात शंभु, सुजीत रॉय, सुब्रत नाथ और संजय चक्रवर्ती […]

कोलकाता: लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड विभाग (एआरएस) का अधिकारी बता कर एक युवक से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम को चार फर्जी पुलिसवालों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम शंभु दास उर्फ डाकात शंभु, सुजीत रॉय, सुब्रत नाथ और संजय चक्रवर्ती बताये गये हैं. उनके पास से न्यू अलीपुर थाने के अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस लिखी हुई एक सूमो कार भी जब्त की है. उस कार में पुलिस की कुछ लाठियां भी थी.

उनके खिलाफ भोला नस्कर नामक एक युवक ने शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद जाल बिछा कर सभी को दबोचा गया. उनके पास से पुलिस का फर्जी पहचान पत्र भी जब्त किये गये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तारातल्ला मोड़ से गुजर रहे भोला नस्कर को कुछ युवकों ने घेर लिया. चारों ने खुद को लालबाजार के एआरएस विभाग का अधिकारी बता कर युवक के नाम पर काफी अपराधिक मामले होने की जानकारी दी और पांच लाख रुपये देने पर सारे मामले हटा लेने की बात करने लगा. यह सुन कर वह युवक घबरा गया और दो लाख रुपये में मामले रफा-दफा करने को राजी हुआ.

शाम को रुपये लेकर पहुंचने की बात कह कर चला गया. इधर शक होने पर भोला ने न्यू अलीपुर थाने के अधिकारियों को सारी बात बतायी. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर रुपये लेने पहुंचे शंभु दास नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उससे पूछताछ कर बाकी तीन युवकों को भी दबोच लिया. प्राथमिक पूछताछ में इस तरह से डरा कर इसके पहले भी लोगों से रुपये लेने की बात चारों ने कबूल की है. सभी को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें