Advertisement
एडीजी के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को धमकानेवाला गिरफ्तार, फोन नंबर पर पुलिसकर्मी को हुआ संदेह, फिर मामले का हुआ खुलासा
कोलकाता : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद पुलिस के आला अधिकारी का नाम लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में एक बाइक चालक को गिरफ्तार किया गया. वह राज्य पुलिस के एडीजी लॉ एंड आर्डर अनुज शर्मा के नाम पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमका रहा था. घटना विधाननगर उत्तर थाना क्षेत्र की […]
कोलकाता : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद पुलिस के आला अधिकारी का नाम लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में एक बाइक चालक को गिरफ्तार किया गया. वह राज्य पुलिस के एडीजी लॉ एंड आर्डर अनुज शर्मा के नाम पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमका रहा था. घटना विधाननगर उत्तर थाना क्षेत्र की है.
रविवार को गिरफ्तार व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रियाजुद्दीन अहमद है. वह दुबई में बैंक कर्मचारी है. वर्तमान में कोलकाता के इंटाली में रहता है. बताया जाता है कि शनिवार को वह ट्रैफिक सिग्नल तोड़ कर जा रहा था. उसी दौरान विधाननगर ट्रैफिक इंस्पेक्टर विप्लव कुमार मंडल ने उसकी बाइक रोकी और फाइन करने लगा, तभी उसने अपनी पहुंच बड़े पुलिस अधिकारी तक होने की बात कहते हुए एक नंबर पर फोन लगाया फोन थमाते हुए कहा कि यह एडीजी लॉ एंड आर्डर अनुज शर्मा हैं, बात करो.
ट्रैफिक पुलिस ने डरते हुए बात की. लेकिन उसे संदेह हुआ. उक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उस मोबाइल नंबर को नोट कर पता लगाया तो पता चला कि वह किसी दूसरे का नंबर है. फिर रियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पता चला कि फोन पर कोई पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि उसका दोस्त था, जो इंस्पेक्टर रैंक के एक पुलिसकर्मी का ही लड़का है. उस युवक की भी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement