Advertisement
नहाने के विवाद में युवक की हत्या, पिता की हालत गंभीर, तीन के खिलाफ थाना में मामला दर्ज
मालदा : सड़क के किनारे वाले चापाकल के नीचे एक बच्चे के नहाने को लेकर शुरु हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि उसके बाद हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसके पिता गंभीर रुप से जख्मी होकर मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार की शाम को यह घटना ओल्ड […]
मालदा : सड़क के किनारे वाले चापाकल के नीचे एक बच्चे के नहाने को लेकर शुरु हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि उसके बाद हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसके पिता गंभीर रुप से जख्मी होकर मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार की शाम को यह घटना ओल्ड मालदा थानांतर्गत कुतुबपुर इलाके में घटी है.
इस पूरे घटनाक्रम के लिये मृत राजकुमार मंडल (42) के परिवारवालों ने मिठुन मंडल, राधा मंडल, सिन्टू मंडल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. उस घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार मृत व्यक्ति राजकुमार मंडल के पिता सुबल मंडल (61) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उल्लेखनीय है कि राजकुमार मंडल के घर के सामने एक चापाकल है. घटना के समय वहां राजकुमार का छोटा बेटा नहा रहा था. उसी समय सिन्टू और मिठुन मंडल के घर के लोग वहां पानी भरने पहुंचे.
आरोप है कि आरोपियों ने नहा रहे बच्चे से मारपीट की. इसी को लेकर राजकुमार का उसके पड़ोसियों से कहासुनी शुरु हो गयी. सुबल मंडल ने पुलिस को बताया है कि पोते को मार खाते हुए देखकर वे दोनों बाप बेटे आगे बढ़े तो सिन्टू, मिठुन और राधा मंडल ने हंसुए से उन दोनों पर हमला कर दिया. उन तीनों ने मिलकर राजकुमार को सरेआम हंसुए से वार कर उनकी आंखों के सामने मार डाला.
बेटे को बचाने में उन लोगों ने सुबल मंडल को भी मारपीटकी.ओल्ड मालदा थाना के आईसी मानवेंद्र साहा ने बताया कि हमला और हत्या को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement