11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिणघाटा में लॉजिस्टिक हब बनायेगी फ्लिपकार्ट, 991 करोड़ रुपये के निवेश से 100 एकड़ जमीन पर बनेगा हब

कोलकाता : विश्व की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बंगाल में लॉजिस्टिक हब की स्थापना करने का फैसला किया है. कंपनी द्वारा नदिया जिले में स्थित हरिणघाटा औद्योगिक पार्क में लॉजिस्टिक हब का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को राज्य के वित्त डॉ अमित मित्रा ने राज्य सचिवालय नबान्न भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन […]

कोलकाता : विश्व की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बंगाल में लॉजिस्टिक हब की स्थापना करने का फैसला किया है. कंपनी द्वारा नदिया जिले में स्थित हरिणघाटा औद्योगिक पार्क में लॉजिस्टिक हब का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को राज्य के वित्त डॉ अमित मित्रा ने राज्य सचिवालय नबान्न भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लॉजिस्टिक हब का निर्माण किया जायेगा और कंपनी द्वारा यहां लगभग 991 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत हरिणघाटा औद्योगिक पार्क है, जहां लगभग 358 एकड़ जमीन है और इसमें से 100 जमीन फ्लिपकार्ट को दी जायेगी. अगले छह महीने में कंपनी यहां लॉजिस्टिक हब का निर्माण कार्य शुरू करेगी और डेढ़ वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
डॉ मित्रा ने आगे बताया कि इस लॉजिस्टिक हब में 18,310 लाेगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर मिलेगा. कंपनी द्वारा दिये गये प्रस्ताव को लेकर पश्चिम बंगाल आैद्योगिक आधारभूत विकास निगम की परिषदीय बैठक थी, जिसमें फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनी द्वारा दिये गये प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. अब इसे स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा जायेगा और स्टैंडिंग कमेटी की अनुमति मिलते ही योजना को हरी झंडी दे दी जायेगी.
विभिन्न राज्यों का दौरा करने के बाद बंगाल का हुआ चयन
राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने बताया कि कंपनी बंगाल के साथ-साथ पूर्व व उत्तर-पूर्व के अन्य राज्यों में भी लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन देख रही थी, इससे पहले कंपनी ने बंगाल में तीन-चार जगहें देखी थी. लेकिन सभी जगहों को देखने के बाद कंपनी ने हरिणघाटा औद्योगिक पार्क में लॉजिस्टिक हब बनाने का निर्णय लिया. क्योंकि यह स्थान एयरपोर्ट से काफी नजदीक है. साथ ही यहां से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ-साथ, उत्तर-पूर्व के अन्य राज्य जैसे असम, त्रिपुरा, मेघालय भी राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा, यहां से बांग्लादेश, भूटान व नेपाल भी सामान भेजा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें