29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे अध्यक्ष सोमेन, कहा – दो-चार सीट गंवानी पड़े, तो भी मंजूर

कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने पार्टी को राज्य में नये सिरे से गठित करने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए न केवल वह पार्टी छोड़कर गये नेताओं को वापस लौटने का आह्वान कर रहे हैं, बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए दो-चार सीटें गंवाने को भी राजी […]

कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने पार्टी को राज्य में नये सिरे से गठित करने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए न केवल वह पार्टी छोड़कर गये नेताओं को वापस लौटने का आह्वान कर रहे हैं, बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए दो-चार सीटें गंवाने को भी राजी हैं. संवाददाताओं से बातचीत में श्री मित्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार उनकी प्राथमिकता पार्टी के आधारभूत ढांचे को मजूबत करने की है.
इसके लिए जो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं, उन्हें जिले आवंटित कर दिये गये हैं. वह हर जिले का दौरा करके पार्टी की स्थिति का आंकलन करेंगे और उन्हें रिपोर्ट देंगे. इसके बाद सब मिलकर हालात को सुधारने की दिशा में काम करेंगे.
श्री मित्रा ने कहा कि पार्टी छोड़कर जानेवालों को भी वापस लौटने के लिए आह्वान किया जा रहा है. कई से उनकी बात हुई है और जवाब भी सकारात्मक मिला है. दुर्गापूजा के बाद इस दिशा में फिर बात होगी. श्री मित्रा ने कहा कि कई नेता डर कर या फिर लोभ में तृणमूल शामिल हुए हैं. दुर्गापूजा के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान भी कांग्रेसी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. श्री मित्रा ने बताया कि रानी रासमणि एवेन्यू में कांग्रेस की एक सभा आयोजित की जायेगी. हालांकि सभा की तारीख अभी तय नहीं की गयी है.
श्री मित्रा ने बताया कि ब्रिगेड की तृणमूल की सभा के लिए अभी तक उनके पास तृणमूल की ओर से कोई संदेश नहीं पहुंचा है. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के नये पदाधिकारियों की सभा में फैसला लिया गया कि जिन जिलों में नये कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बने हैं, वहां पुराने अध्यक्ष बदलाव होने तक काम करते रहेंगे. इसके अलावा फिलहाल जहां जिला अध्यक्ष हैं, वहां अब जिला संयोजक नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें