Advertisement
भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़, दो घायल
कोलकाता : बंगाल बंद के दौरान इच्छापुर स्थित भाजपा के कार्यालय में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगाने की घटना सामने आयी है. इस घटना में भाजपा के दो समर्थक भी घायल हो गये, जिसे इलाजे लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में […]
कोलकाता : बंगाल बंद के दौरान इच्छापुर स्थित भाजपा के कार्यालय में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगाने की घटना सामने आयी है. इस घटना में भाजपा के दो समर्थक भी घायल हो गये, जिसे इलाजे लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मिली खबरों के अनुसार बंद के दौरान इच्छापुर स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक ट्रेन अवरोध किया गया.
अवरोध समाप्त होने के कुछ देर बाद ही तृणमूल समर्थकों ने एक नंबर पल्टेफाॅर्म के निकट स्थित भाजपा कार्यालय पर हमला कर दिया. आरोप है कि घटना के समय पार्टी कार्यालय में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गयी.
भाजपा के बैरकपुर जिला सभापति अहिंद्रनाथ बसु ने कहा कि इच्छापुर में रेल अवरोध किया गया था. इस कारण ही पार्टी कार्यालय पर हमला किया गया है. इस घटना में मंडल सभापति उज्जवल सेन और विश्वजीत मंडल नामक दो व्यक्ति घायल हुआ है. दोनों को बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement