29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामपुर की घटना के विरोध में छात्र संगठनों का प्रदर्शन

कोलकाता : इस्लामपुर में गोली लगने से छात्रों की मौत की घटना की कड़ी निंदा करते हुए महानगर में विभिन्न छात्र संगठनों ने सोमवार को अपने-अपने तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया. आइसा व यूएसडीएफ छात्र संगठन के सदस्यों ने सोमवार को कॉलेज स्क्वायर से रैली निकाली, जो कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार जा रही थी. हालांकि […]

कोलकाता : इस्लामपुर में गोली लगने से छात्रों की मौत की घटना की कड़ी निंदा करते हुए महानगर में विभिन्न छात्र संगठनों ने सोमवार को अपने-अपने तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया. आइसा व यूएसडीएफ छात्र संगठन के सदस्यों ने सोमवार को कॉलेज स्क्वायर से रैली निकाली, जो कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार जा रही थी.
हालांकि रैली को लालबाजार के पहले बीबी गांगुली स्ट्रीट के पास रोक दिया गया. जहां संगठन के छात्रों ने पुलिसकर्मियों को ज्ञापन सौंपा. इसी तरह का विरोध प्रदर्शन प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी किया. यहां एसएफआइ के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इधर जादवपुर विश्वविद्यालक के छात्रों ने भी इसी मुद्दे में विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर घटना की घोर आलोचना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें