रायगंज (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में एक स्कूल में बृहस्पतिवार को नवनियुक्त ऊर्दू शिक्षकों के प्रवेश को लेकर पुलिस के साथ भीड़ की झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. 14 अन्य घायल हो गये.
भाजपा की जिला इकाई ने एक व्यक्ति के मारे जाने और उत्तरी दिनाजपुर में ‘अराजकता की स्थिति’ के खिलाफ शुक्रवार को इस्लामपुर इलाके में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
पुलिस ने बताया कि इस्लामपुर में डोरी भीटा हाई स्कूल के विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने यह कहते हुए मुस्लिम शिक्षकों को विद्यालय में जाने से रोक दिया कि शिक्षक के सारे रिक्त पद अवश्य भरे जायें.
एक पुलिस टीम भी तीन नवनियुक्त ऊर्दू शिक्षकों के साथ स्कूल गयी, लेकिन स्थानीय लोग नहीं माने और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल हो गये.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां चलायीं. एक व्यक्ति को गोली लगी और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घायलों को इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि मृतक स्थानीय निवासी है. जिले में तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने भाजपा पर इलाके में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. हालांकि, भाजपा ने इस आरोप से इन्कार किया है.