Advertisement
कॉल सेंटर की आड़ में विदेशी लोगों को ठगनेवाले दो गिरफ्तार
कोलकाता : कॉल सेंटर की आड़ में विदेशी लोगों को ठगनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) व साइबर थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम फैयाज परवेज आलम (22) और कामरान रेहान (24) हैं. दोनों तपसिया के आसपास के इलाकों के रहनेवाले […]
कोलकाता : कॉल सेंटर की आड़ में विदेशी लोगों को ठगनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) व साइबर थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम फैयाज परवेज आलम (22) और कामरान रेहान (24) हैं. दोनों तपसिया के आसपास के इलाकों के रहनेवाले हैं. इस फ्लैट से लैपटॉप, मोबाइल व 20 लाख रुपये भी पुलिस ने जब्त किये हैं. ये रुपये विदेशी लोगों से ठगने के बाद भारतीय रुपये के रूप में ट्रांसफर कराये गये थे. बुधवार को दोनों को अदालत में पेश करने पर उन्हें एक अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि तपसिया रोड में एक फ्लैट में कॉल सेंटर के नाम से विदेशी लोगों को फोन कर सॉफ्टवेयर बेचने के बहाने उनसे मोटी रकम डॉलर में लेकर उन्हें ठगने का धंधा काफी दिनों से कुछ युवक चला रहे हैं. रात को ही इस तरह का काम होने की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मंगलवार देर रात को वहां पहुंची और फ्लैट में रेड कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व काफी नगद रुपये भी मिले. दोनों के साथ और कौन इस ग्रुप में शामिल हैं, इस बारे में इनसे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement