29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : डेंगू से साउथ प्वाइंट के 11 साल के छात्र की मौत

कोलकाता : महानगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 16 नंबर वार्ड के चंडी बाड़ी स्थित प्यारी मोहन सूर लेन निवासी 11 वर्षीय छात्र आरूष दत्ता की डेंगू से मौत हो गयी है. वह साउथ प्वाइंट स्कूल का छात्रा था. अस्पताल की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में छात्र की मौत का कारण […]

कोलकाता : महानगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 16 नंबर वार्ड के चंडी बाड़ी स्थित प्यारी मोहन सूर लेन निवासी 11 वर्षीय छात्र आरूष दत्ता की डेंगू से मौत हो गयी है.
वह साउथ प्वाइंट स्कूल का छात्रा था. अस्पताल की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में छात्र की मौत का कारण सिवियर डेंगू फीवर सह हेमरेज बताया गया है. आरूष की मौत पर कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र के घर से 100 मीटर की दूरी पर निगम का हेल्थ यूनिट है. इसके बाद भी हमें इसकी सूचना नहीं दी गयी. बच्चे के रक्त की जांच मानिकतल्ला के निजी जांच केंद्र में की गयी थी. उसे आठ सितंबर के एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया.
अस्पताल में दाखिल कराये जाने के दौैरान मरीज की प्लेटलेट करीब एक लाख 80 हजार थी. बेहतर चिकित्सा के लिए आरूष के पिता अभिषेक दत्ता ने बेटे को मुकुंदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां मंगलवार सुबह 5.55 बजे छात्र की मौत हो गयी. निगम के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से अब तक करीब 700 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. जबिक महानगर में अब तक डेंगू से तीन की मौतें हो चुकी है. इससे पहले महानगर के 132 तथा 128 नंबर वार्ड में डेंगू से मौत हो चुकी है. वहीं राज्य भर में अब तक डेंगू से 8 लोगों की मौत हो चुकी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें