Advertisement
कोलकाता : रास्ता जाम होने के कारण स्कूलों की समस्या बढ़ी
देरी से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को फिलहाल स्कूल दे रहे हैं छूट टेस्ट के लिए बच्चों को दे रहे हैं अतिरिक्त समय कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज गिरने के बाद कई मार्ग पर यातायात की समस्या बढ़ गयी है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को परेशानी हो रही है. अलीपुर व बेहला इलाके […]
देरी से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को फिलहाल स्कूल दे रहे हैं छूट
टेस्ट के लिए बच्चों को दे रहे हैं अतिरिक्त समय
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज गिरने के बाद कई मार्ग पर यातायात की समस्या बढ़ गयी है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को परेशानी हो रही है.
अलीपुर व बेहला इलाके के आसपास रहनेवाले बच्चों को स्कूल में देरी से पहुंचने पर कुछ रियायत दी जा रही है. कई स्कूलों में तो लिखित परीक्षा के लिए बच्चों को अतिरिक्त समय भी दिया जा रहा है.
स्कूल प्रिंसिपलों का कहना है कि इस घटना के बाद बच्चों को कुछ छूट तो देनी पड़ेगी, वरना उनकी क्लास का भी नुकसान होगा. स्कूल बसें, पूल कार व निजी वाहनों को मुख्य चाैराहों से निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. देरी से पहुंचने पर उनको वापस घर नहीं भेज सकते हैं. इसमें दुर्गापुर ब्रिज व अलीपुर के आसपास की गलियों में यातायात की घोर समस्या हो रही है.
ला मार्टिनीयर फॉर गल्स, मॉर्डर्न हाइ स्कूल फॉर गर्ल्स, सेंट जेम्स, स्कूल, अक्षर, महादेवी बिरला वर्ल्ड एकेडमी, हेरीटेज स्कूल, नेशनल जेम्स, हायर सेकेंडरी स्कूल, एमपी बिरला हायर सेकेंडरी स्कूल, ने बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने के समय में कुछ राहत दी है.
मॉर्डन हाइ स्कूल की एक शिक्षिका ने कहा कि इस घटना के कारण बेहाला से अाने वाली बसों को पहुंचने में काफी समय लग जा रहा है. जो बच्चे देरी से स्कूल पहुंच रहे हैं, उनको क्लास में टेस्ट देने के लिए कुछ अतिरिक्त समय भी दिया जा रहा है. बाकी बच्चों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विलंब से आने वाले बच्चों को परीक्षा के लिए अलग रूम में बिठाया जा रहा है.
माझरेहाट ब्रिज से जुड़े अक्षर स्कूल में निर्धारित समय से पहले ही बच्चों को छोड़ दिया जा रहा है. के समय में वहीं सेंट जेम्स के एक शिक्षक का कहना है कि इस समय देरी से आने पर हम विद्यार्थियों को कोई दंड नहीं दे रहे हैं. इस समस्या से निपटने में समय लगेगा. स्कूल सामान्य तरीके से चल सके, इसके लिए एक स्थायी व्यवस्था की जायेगी, फिलहाल विद्यार्थियों को कुछ राहत दी जा रही है.
कुछ स्कूल अपने बच्चों को घर से शिड्यूल समय से पहले निकलने के लिए कह रहे हैं, ताकि वे समय पर स्कूल पहुंच सकें. हालांकि स्कूल के नियमानुसार बच्चों को समय पर पहुंचना बहुत अनिवार्य है लेकिन अभी उनको कुछ राहत दी जा रही है. अगर बच्चे खुद या अभिभावक देरी से अपने बच्चों को स्कूल लेकर आ रहे हैं, तब भी उनको वापस नहीं भेजा जा रहा है. सीनियर विभाग के बच्चों को अब 3 बजे के बजाय 1 बजे ही छोड़ दिया जा रहा है, ताकि बच्चे जल्दी घर पहुंच जाये. रास्ता जाम होने की वजह से वे रास्ते में ही फंसे रहते हैं.
कुछ स्कूल प्रिंसिपलों ने बताया कि दो-तीन दिन स्थिति का जायजा लेने के बाद ही विद्यार्थियों को कुछ राहत दी जायेगी. दुर्गापुर ब्रिज के जाम होने के कारण दूसरे रूट का विकल्प देखा जा रहा है. इसी ब्रिज व अलीपुर रोड के बीच ही श्री श्री एकेडमी स्कूल स्थित है. इस स्कूल मे नर्सरी से चौथी कक्षा के बच्चों के लिए गुरुवार व शुक्रवार को छुट्टी रखी गयी. यहां के कुछ अभिभावकों की शिकायत है कि स्कूल के रास्ते पर पुलिस पांच मिनट के लिए भी कार पार्क करने नहीं दे रही है. कुछ छोटे बच्चों को स्कूल के कर्मचारी ही बसों से उतार कर स्कूल गेट तक पहुंचा रहे हैं.
इन इलाकों में चल रहे स्कूलों के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से बच्चों के आने-जाने के समय पर काफी असर पड़ रहा है. अभी कुछ दिनों तक बच्चों को राहत दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement