Advertisement
माझेरहाट ब्रिज हादसे को लेकर भाजपा का प्रदर्शन
कोलकाता : भाजपा ने यहां महानगर में पुलों के रखरखाव व तत्काल मरम्मत की मांग को लेकर हावड़ा ब्रिज पर रविवार को प्रदर्शन किया. हाल ही में शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित माझेरहाट में फ्लाइओवर का एक हिस्सा ढहने के कुछ दिनों बाद भाजपा की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया है. इस हादसे […]
कोलकाता : भाजपा ने यहां महानगर में पुलों के रखरखाव व तत्काल मरम्मत की मांग को लेकर हावड़ा ब्रिज पर रविवार को प्रदर्शन किया. हाल ही में शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित माझेरहाट में फ्लाइओवर का एक हिस्सा ढहने के कुछ दिनों बाद भाजपा की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया है.
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 25 लोग घायल हो गये थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा : सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे कुछ मिनटों के लिए यह प्रदर्शन किया गया और इसे वाहनों की आवाजाही पर ज्यादा असर नहीं पड़ा, क्योंकि रविवार छुट्टी का दिन था. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता में सड़कों और पुलों के रखरखाव में प्रदेश सरकार के नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.
सूत्रों ने कहा कि भाजपा समर्थकों के एक दूसरे गुट ने कोलकाता से करीब 57 किलोमीटर दूर बांसबेरिया में सुबह ईश्वर गुप्ता सेतु पर प्रदर्शन किया और हुगली नदी पर पुल की खराब स्थिति पर रोशनी डाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement