14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : ऊर्वशी के धूम मचाले राइजिंग स्टॉर में डांसर्स ने दिखाया हुनर

कोलकाता : ऊर्वशी डांस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को महानगर स्थित ज्ञानमंच में धूम मचाले राइजिंग स्टॉर टैलेंट हंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोलकाता, हावड़ा और हुगली के साथ महानगर के विभिन्न इलाकों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी डांस प्रतिभा […]

कोलकाता : ऊर्वशी डांस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को महानगर स्थित ज्ञानमंच में धूम मचाले राइजिंग स्टॉर टैलेंट हंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोलकाता, हावड़ा और हुगली के साथ महानगर के विभिन्न इलाकों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी डांस प्रतिभा व हुनर का प्रदर्शन कर दर्शकों को चौंका दिया. इस दौरान प्रतियोगिता में जज की भूमिका में धीमान शंकर मुखर्जी रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन कुमार शर्मा, विशेष अतिथि के तौर पर श्री कुमार लाखोटिया, मंतोष पोद्दार, राजकुमार सर्राफ, ओम प्रकाश शर्मा, अशोक चुड़िवाला, दीपक जैन, सुरेंद्र शर्मा, धनश्याम चौधरी, मनीष सोद और रुद्र शंकर मित्रा उपस्थित रहे. ऊर्वशी डांस प्राइवेट लिमिटेड की फाउंडर सुलक्षणा दास ने कहा, हमारा मोटो देश की कला व संस्कृति को बचा कर रखाना है. प्राचीन काल से ही हमारे यहा नृत्य कला की कई विद्यायों का प्रचलन है. आज वह लुप्त होती जा रही हैं, ऐसे में हम ऊर्वशी डांस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से नृत्य की प्राचीनकालीन कलाओं को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं.
इसके साथ ही हम उन पुरानी नृत्य की कलाओं में तकनीक का इस्तेमाल कर उसे और लोकप्रिय व आसान करके युवक व युवतियों को ट्रेंड कर रहे हैं.
ऊर्वशी डांस प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर व कोरियोग्राफर जीतु राय ने बताया, डांस प्रतियोगिता में कुल 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. हमारा लक्ष्य गांव व दूर-दराज के वे बच्चें हैं, जिनमें टैलेंट तो है, लेकिन उन्हें मंच नहीं प्राप्त हो रहा है. ऊर्वशी धूम मचाले राइजिंग स्टॉर के माध्यम से उन्हें मंच उपलब्ध करा रहा है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में ऊर्वशी के सभी सदस्यों के साथ अध्यक्ष राजेश जोशी, चेयरमैन इवान चटर्जी, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र भार्गव, मैनेजिंग डॉयरेक्टर अभिनव अग्रवाल, असिस्टेंट डॉयरेक्टर रोहित केडिया की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें