Advertisement
धूपगुड़ी : ऑनलाइन ठगी धूपगुड़ी से जालसाज गिरफ्तार
धूपगुड़ी : लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार ऑनलाइन जालसाज को मानिकतला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को देर रात तक पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस के चार सदस्यों की टीम ने गिरफ्तारी की है. सब इंस्पेक्टर मानव चंद्र दे ने बताया कि आरोपी ने कई लोगों के नाम बताये है. छानबीन के लिए […]
धूपगुड़ी : लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार ऑनलाइन जालसाज को मानिकतला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को देर रात तक पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस के चार सदस्यों की टीम ने गिरफ्तारी की है.
सब इंस्पेक्टर मानव चंद्र दे ने बताया कि आरोपी ने कई लोगों के नाम बताये है. छानबीन के लिए उनका नाम फिलहाल गुप्त रखा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी धूपगुड़ी ब्लॉक के मागुरमारी इलाके का निवासी एवं कूचबिहार जिले में पढ़ता था. वहीं कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इस ऑनलाईन ठगी का कारोबार चलाता था. विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इस संबंध में कोलकाता के अश्विनीनगर निवासी सुधीर ढाली ने माणिकतला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. इसके बाद ही कोलकाता पुलिस छानबीन के लिये तत्पर हुयी. पुलिस ने बताया कि कुल 94 हजार 500 रुपए सुधीर ढाली के बैंक अकाउंट से निकाले गये हैं.
पहले चरण में 24 मई को ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से 20 हजार रुपए निकाले गये. इसके बाद 25 मई को दुबारा उस अकाउंट से 74 हजार रुपए निकाले गये. तीसरी बार फिर 500 रुपए निकाले गये. इसके बाद अकाउंट मालिक को पता चला व उसने शिकायत दर्ज करवायी. जानकारी मिली है कि इस जालसाजी से पहले ये लोग ऑनलाइन बैंकिंग का काम से जुड़ा था. आरोपी अपने गांव मागुरमारी इलाके के कुछ लोगों को नि:शुल्क मोबाइल सिम दिलाने की बात करके आधार लिंक करके कई सिम निकलवाये.
इनमें से एक नंबर पहले सुधीर ढाली इस्तेमाल करते थे व उनके बैंक अकाउंट के साथ लिंक था. नये सिरे से नंबर बाजार में आने के बाद उस नंबर को आरोपी ने अपने पास रख लिया. उसने आधार लिंक कर मागुरमारी निवासी अनीला राय के नाम पर एक नया सिम ले लिया. गांव में नि:शुल्क सिम देने के नाम पर उनसे आधार कार्ड लेकर युवक ने कई सिम निकलवा लिये. इस तरीके से उनलोगों ने सिम निकालकर उनसे जुड़े अकाउंट को हैक किया करते थे. गिरफ्तार युवक के पास से 18 सिम मिले हैं.
जो अनीला राय के नाम पर निकाले गये उसी सिम से यह फर्जीवाड़ा हुआ है. इसलिए पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है. हालांकि उसका बयान लेने के बाद उसे जमानत मिलने की जानकारी दी गयी है. माणिकतला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement