Advertisement
दर्द में भी कॉलेज जाने की जिद्द करती प्रांतिका
एसएसकेएम में सात मरीज भर्ती, एक गंभीर कोलकाता. मम्मी-पापा मुझे यहां से घर ले चलें. मेरी पढ़ाई छूट रही है. मुझे पढ़ना है. ट्रैवलिंग गाइड बनना है, पर मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है. 18 साल की प्रांतिका यह कहते हुए फूट-फूट कर रो पड़ती है. हंसती-खिलखिलाती बिटिया के हालत को देखकर उसके […]
एसएसकेएम में सात मरीज भर्ती, एक गंभीर
कोलकाता. मम्मी-पापा मुझे यहां से घर ले चलें. मेरी पढ़ाई छूट रही है. मुझे पढ़ना है. ट्रैवलिंग गाइड बनना है, पर मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है. 18 साल की प्रांतिका यह कहते हुए फूट-फूट कर रो पड़ती है. हंसती-खिलखिलाती बिटिया के हालत को देखकर उसके माता-पिता भी सिहर उठते हैं.
सुबुकते हुए पूछते हैं कि बताएं क्या गलती है मेरी बिटिया का? अब क्या हम लोग घर से निकलना ही बंद कर दें. क्या यही सुरक्षा हमें सरकार दे रही है? मेरी बिटिया की इस हालत के लिए जिम्मावार कौन है? ऐसे कई सवाल प्रांतिका गोस्वामी के माता -पिता इस वक्त कर रहे हैं. प्रांतिका माझेरहाट की घटना में घायल हुई है. उसकी चिकित्सका महानगर के एसएसकेएम (पीजी) में चल रहा है. पिता शंभू नाथ गोस्वामी ने हमें बताया कि 18 वर्षीय प्रांतिका ट्रैवेल टूरिज्म का छात्रा है. वह गाइड बन कर शैलानियों को भारत की संस्कृति से रूबरू करना चाहती है. लेकिन इस वक्त उसके नन्ही आंखें सदमे में हैं.
ब्रिज के गिरने के दौरान बस से कूद गयी थी : पिता ने बताया कि जोका पैलान कॉलेज में प्रांतिका पढ़ाई करती है. कॉलेज से घर लौटने के दौरान वह हादसे की शिकार हुई. उस वक्त वह बस में ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से में थी. ब्रिज के भड़भड़ा कर गिरने के दौरान बस के कंडक्टर ने प्रांतिका को बस से कूदने को कहा. डर के मारे वह बस से कूद गयी. उसे सिर व बांये पैर व कमर में गंभीर चोटें आयी हैं.
पीजी में सात घायलों का चल रहा है इलाज : एसएसकेएम अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में यहां हादसे के सात घायलों का इलाज चल रहा है. उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उस मरीज का नाम नजरूल मोल्ला (57) है. वह अस्पताल के आईटीयू में भर्ती है. उसके छाती, कमर तथा पैर में चोट लगी है. अस्पताल के चिकित्सकों ने अनुसार, उसके सीने की हड्डी भी टूट गयी है.
सीएमआरआई में चार मरीज चिकित्सारत, एक वेंटिलेटर पर
बुधवार तक सीएमआरआई में करीब चार घायलों का इलाज चल रहा है. यहां भर्ती घायलों के नाम पापिया राय, जिसके चेहरे में चोट लगी है. पापिया को वेंटिलेशन पर रखा गया है. वहीं सुब्रत घोष, जमील हनीफ तथा अनूपम साहू का भी यहां इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने घायलों से की मुलाकात : बुधवार सुबह स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पीजी पहुंच कर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि घायलों की बेहतर चिकित्सका की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीजी के चिकित्सकों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. वहीं अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement