11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : ममता बनर्जी बुधवार सुबह कोलकाता के लिए होंगी रवाना, कहा, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग दौरा बीच में ही किया रद्द कोलकाता : महानगर के दक्षिण कोलकाता में स्थित माझेरहाट ब्रिज के गिरने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि घटना में एक भी व्यक्ति की मृत्यु दुर्भाग्यजनक है. इस प्रकार की घटना नहीं हाेने से ही अच्छा होता. उन्होंने कहा कि […]

मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग दौरा बीच में ही किया रद्द
कोलकाता : महानगर के दक्षिण कोलकाता में स्थित माझेरहाट ब्रिज के गिरने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि घटना में एक भी व्यक्ति की मृत्यु दुर्भाग्यजनक है.
इस प्रकार की घटना नहीं हाेने से ही अच्छा होता. उन्होंने कहा कि यह घटना क्यों और कैसे हुई है, इसे लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. घटना के बाद राहत कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा जो भी कदम उठाये जाने हैं, वह उठाये जायेंगे. अभी फिलहाल, हमारा प्रथम कार्य है, वहां फंसे लोगों को बाहर निकालना, जो युद्धस्तर पर जारी है. वहां से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राहत व बचाव कार्य में स्थानीय लोग, सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य टीम लगी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जो खबर मिली है, घटना में एक की मृत्यु हुई है और लगभग चार-पांच लोग ब्रिज के नीचे फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि सीएमआरआइ में नौ व पीजी हॉस्पिटल में 10 लोगों को भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य अस्पतालों में घायलों के इलाज पर नजर रखी हुई हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी ब्रिज गिरना एक गंभीर मामला है, क्यों यहां से हजाराें वाहन आते-जाते हैं. इसलिए इस प्रकार की लापरहवाही क्षमा के लायक नहीं है. इस दुर्घटना की पूरी जांच की जायेगी और इस घटना के पीछे जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फोरेंसिक व जांच टीम ने पूरे घटनास्थल का वीडियो बनाया है और गौरतलब है कि माझेरहाट की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बुधवार सुबह ही दार्जिलिंग से काेलकाता के लिए रवाना हो जायेंगी और कोलकाता एयरपोर्ट उतरने के बाद सीधे घटनास्थल का दौरा करेंगी.
विपक्षी नेता भी पहुंचे घटनास्थल पर : विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह हादसा सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है. माझेरहाट ब्रिज का रखरखाव अरसे से नहीं हुआ. जो मंत्री इसकी देखरेख के दायित्व में हैं उन्होंने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
दूसरी ओर घटनास्थप पर पहुंचे माकपा नेता सूजन चक्रवर्ती ने कहा कि यह वक्त एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं. अभी पहली प्रातमिकता लोगों का उद्धार कार्य करने की है. यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. यह वक्त लोगों की मदद करने का है. यह बेहद गंभीर और दुखद घटना हुई है. जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका का पालन करते हुए वह इस वक्त मदद में हरसंभव हाथ बंटाना चाहते हैं.
सीएमआरआइ में भर्ती दो की हालत गंभीर
कोलकाता. माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना में घायल लोगों में सीएमआरआइ में भर्ती दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद 18 लोगों को सीएमअारआइ अस्पताल में भर्ती किया गया. सभी को इमरजेंसी में भर्ती किया गया. इनमें से 10 मामूली घायल थे जबकि दो की हालत गंभीर थी.
छह को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया, जबकि अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सीके बिरला समूह द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सीके बिरला समूह द्वारा जारी बयान में कहा कि अस्पताल पीड़ित परिवार के साथ है. हम लोग हर संभव अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं तथा दुर्घटना के शिकार लोगों को अच्छी चिकित्सा देंगे, ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सकें.
डॉक्टरों ने विरोध कार्यक्रम किया रद्द
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज टूटने के कारण डॉक्टरों ने अपना विरोध कार्यक्रम रद्द कर दिया है. मालूम रहे कि पांच सिंतबर को दोपहर 12 बजे से लेकर एक बजे तक डॉक्टरों ने ओपीडी बॉयकाट किया था, लेकिन सोमवार शाम माझेरहाट ब्रिज के अचानक टूटने की खबर मिलते ही डॉक्टरों ने अपना एक घंटे का विरोध कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.
यह जानकारी एएचएसडीडब्लयूबी के सचिव मानस गुमटा ने दी. साथ ही उन्होंने सारे डॉक्टरों से अपील की है वह इस दुर्घटना में घायलों के पास खड़े हों आैर उनकी इलाज करें. श्री गुमटा ने कहा कि कई लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है. घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में हम सभी डॉक्टरों को मरीजों की इलाज के लिए तत्पर रहना चाहिए. ध्यान रहे कि डॉक्टर आंदोलन पर थे, पर उन्होंने सहृदयता दिखाते हुए अपना आंदोलन रद्द कर दिया.
मेट्रो के कार्य की वजह से हुई दुर्घटना
लोक निर्माण विभाग का दावा
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज के रखरखाव का जिम्मा राज्य के लोक निर्माण विभाग के अधीन है. घटना की सूचना मिलने के बाद ही लोक निर्माण विभाग के सचिव ने विभागीय अभियंताओं व अन्य अधिकारियों को इलाके का दौरा करने का निर्देश दिया.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक रूप से घटना के लिए मेट्रो रेल को जिम्मेवार ठहराया है.
उनका कहना है कि यहां पर जोका-बीबीडी बाग मेट्रो का काम चल रहा है और मेट्रो का पीलर लगाने के लिए बड़े वाइब्रेटर मशीन लगाये जा रहे हैं, इन बड़े वाइब्रेट मशीनों की वजह से ब्रिज को नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से यह घटना हुई है. हालांकि, फिलहाल लोक निर्माण विभाग ने आधिकारिक रूप से इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
लोक निर्माण विभाग की भूमिका पर उठे सवाल
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महानगर के अधिकतर ब्रिज व फ्लाइओवर के रखरखाव का जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास है और लोक निर्माण विभाग के अभियंता प्रत्येक महीने फ्लाइओवर की स्थिति को लेकर रिपोर्ट जमा करते हैं और माझेरहाट ब्रिज की भी रिपोर्ट जमा की गयी थी तो ऐसे में क्या लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेट्रो रेल के कार्य की वजह से ब्रिज को हुए नुकसान का आंकलन नहीं था या घटना के बाद अपना पीठ बचाने के लिए वह दोषारोपण कर रही है.
पूरी घटना में लोक निर्माण विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. लोक निर्माण विभाग द्वारा फ्लाइओवर की स्थिति की जांच कैसे की जाती है और किस आधार पर वह अपनी रिपोर्ट सौंपती है. इस पर भी शंकाएं पैदा होने लगी हैं.
40 साल पुराना था ब्रिज : फिरहाद
कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि माझेरहाट ब्रिज 40 साल पुराना है. इसलिए यह कमजोर हो चुका था. हालांकि, उन्होंने फिलहाल बचाव व राहत कार्य पर ध्यान देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यजनक है, जिसकी जांच होगी. लेकिन अभी सबसे पहला काम यहां फंसे लोगों को बचाना है. हकीम ने कहा कि राहत कार्य तेजी से चल रहा है तथा फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे और राहत व बचाव कार्य का स्वयं निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें