13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मोमो गेम के खतरे से निपटने के लिए आइसीएसइ का अभिभावकों से आग्रह

कोलकाता : ब्लू व्हेल गेम चैलेंज के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर युवाओं और बच्चों को ‘मोमो चैलेंज’ के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसको गंभीरता से लेते हुए पश्चिम बंगाल के एसोसिएशन ऑफ हेड्स ऑफ आइसीएसई स्कूल ने सभी छात्रों के माता-पिता से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों पर […]

कोलकाता : ब्लू व्हेल गेम चैलेंज के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर युवाओं और बच्चों को ‘मोमो चैलेंज’ के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
इसको गंभीरता से लेते हुए पश्चिम बंगाल के एसोसिएशन ऑफ हेड्स ऑफ आइसीएसई स्कूल ने सभी छात्रों के माता-पिता से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें. इस संगठन की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव नवारूण दे ने बताया कि अभी तक उन्हें ऐसी खबर नहीं मिली है कि किसी भी स्कूल के छात्र को इस तरह का संदेश मिला है और न ही संगठन को सीआइडी या पुलिस ने इस संबंध में कोई ‘सलाह’ दी है.
उन्होंने कहा, हालांकि मीडिया में दो दिन पहले आयी खबरों को देखते हुए हमने अपने सदस्य स्कूलों से कहा है कि वह ‘मोमो’ और ‘ब्लू व्हेल’ जैसे ऑनलाइन गेम्स के खतरों से आगाह करने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच जागरूकता अभियान चलावें. श्री दे ने बताया, ” हम अपनी ओर से इस संबंध में पहल कर रहे हैं. इसका लक्ष्य बच्चों और उनके माता-पिता को इस तरह के ऑनलाइन गेम के खतरों से परिचित कराना है.”
जब उनके इस गेम के बारे में जागरूकता अभियान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” हमने स्कूलों से प्रार्थना के दौरान छात्रों को रोजाना इसके बारे में बताने को कहा है ताकि वह इस तरह के खेल से खुद को अलग रख सकें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें