Advertisement
चिरकुंडा : सीबीआइ ने खोला सारधा व विश्वमित्र कार्यालय का सील
चिरकुंडा : सीबीआइ रांची की 10 सदस्यीय टीम ने दंडाधिकारी व चिरकुंडा पुलिस की मौजूदगी में सरसापहाड़ी स्थित दो नन-बैंकिंग कंपनी में लगे सील को खोला. सीबीआइ की टीम कागजात जब्त कर अपने साथ ले गयी और कमरा में मौजूद सामान सहित कमरा मकान मालिक को सुपुर्द कर दिया. गौरतलब है कि चिरकुंडा थाना कांड […]
चिरकुंडा : सीबीआइ रांची की 10 सदस्यीय टीम ने दंडाधिकारी व चिरकुंडा पुलिस की मौजूदगी में सरसापहाड़ी स्थित दो नन-बैंकिंग कंपनी में लगे सील को खोला. सीबीआइ की टीम कागजात जब्त कर अपने साथ ले गयी और कमरा में मौजूद सामान सहित कमरा मकान मालिक को सुपुर्द कर दिया.
गौरतलब है कि चिरकुंडा थाना कांड संख्या 12/13 का मामला सीबीआइ को न्यायालय के आदेश के बाद सुपुर्द कर दिया गया था. सीबीआइ उसी आलोक में आरसी 81 (एस) इओडब्लूआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान कर रही है. उसी आलोक में सीबीआइ की टीम बुधवार को यहां पहुंची थी. सीबीआइ ने नरेश जायसवाल के मकान में स्थित सारधा व विश्वामित्र नामक नन-बैंकिंग का सील खोला. इसी मामले में दो और कंपनी इनरमस व वायर्ड इंडस्ट्रीज का भी कार्यालय सील किया गया था, जिसे अभी नहीं खोला गया है.
कोई विशेष कागजात नहीं मिला
जानकारी के अनुसार इन दोनों कंपनियों की जांच का मामला धनबाद सीबीआइ को सौंपा गया है. सीबीआइ को खोले गये दोनों कार्यालय में कोई विशेष कागजात नहीं मिल पाया है, लेकिन कुछ कागजात मिले जिसे वह जब्त कर अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे सीबीआइ की टीम दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ पहुंची और लगभग दो घंटा तक सील खोलने की कार्यवाही पूरी कर चिरकुंडा थाना आकर अन्य कार्य को पूरा किया. छापेमारी में सीबीआइ के इंस्पेक्टर स्तर के दो पदाधिकारी थे.
निवेशक अपनी शिकायत कर सकते हैं
सारधा व विश्वामित्र नामक कंपनी के कार्यालय का सील खोलने आयी सीबीआइ टीम के अधिकारी ने कहा कि दोनों कंपनी के जो भी निवेशकर्ता अपनी शिकायत देना चाहते हैं, वह सीबीआइ के रांची कार्यालय के नंबर 0651-2360061 पर निवेश से संबंधित कोई भी सूचना दे सकते हैं. उन्होंने अपना नाम न छापने का आग्रह किया. सीबीआइ की टीम सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर लगभग साढ़े पांच बजे चिरकुंडा थाना से गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement