Advertisement
कोलकाता : राहुल ने तृणमूल व वामपंथियों पर निशाना साधा
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने अटलजी की शोकसभा में शामिल नहीं होने पर तृणमूल कांग्रेस और वामपंथियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अटलजी के साथ ममता बनर्जी और ज्योति बसु की निकटता जगजाहिर है. लेकिन आज ये लोग राजनीतिक छुआछूत के दौर से गुजर रहे हैं. यह प्रदेश की विडंबना […]
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने अटलजी की शोकसभा में शामिल नहीं होने पर तृणमूल कांग्रेस और वामपंथियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अटलजी के साथ ममता बनर्जी और ज्योति बसु की निकटता जगजाहिर है. लेकिन आज ये लोग राजनीतिक छुआछूत के दौर से गुजर रहे हैं.
यह प्रदेश की विडंबना है कि सत्ताधारी दल जिस रास्ते पर चल रहा है विरोधी दल उसी पदचिन्हों पर चल रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने शोकसभा में नहीं आने का एलान किया तो माकपा और अन्य वामपंथी दल उसी रास्ते पर निकल पड़े. इसे क्या कहा जाए?
प्रधानमंत्री रहते हुए अटलजी सरीखे युग पुरूष एक बस्ती इलाके में जाकर खपरैल के घर में रहनेवाली एक महिला को मां कह कर सम्मान देते हैं और उनका पैर छूते हैं और उसी मां की बेटी उनकी याद में होनेवाली शोकसभा में न तो खुद शामिल होती हैं और न ही अपनी पार्टी के किसी नेता को शामिल होने के लिए भेजती हैं. इसके साथ ही उन्होंने वामपंथियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अटलजी और ज्योति बसु की निकटता जगजाहिर है. एक बार वह अपनी एक पार्टी के कार्यकर्ता पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ विरोध जताने के लिए अटलजी को अनुरोध किया था कि वह ज्योति बसु को फोन करके उसकी रक्षा करें.
उस वक्त के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुकांत शास्त्री ने अटलजी को फोन करने से मना कर दिया था. बाद में अटलजी ने एक पत्र लिखकर ज्योति बसु को उक्त कार्यकर्ता को बचाने का आग्रह किया था. ज्योति बसु ने उनके आग्रह पर अमल किया और उस कार्यकर्ता की जान बची. लेकिन उन्हीं ज्योति बसु की पार्टी के लोग अटलजी की शोकसभा में नहीं आकर राजनीतिक छुआछूत का संदेश दे दिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement