19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक बनकर दो हेरोइन विक्रेता तक पहुंची पुलिस, हुए गिरफ्तार

कोलकाता : हेस्टिंग्स थाने की पुलिस के साथ मिलकर लालबाजार के नारकोटिक्स सेल की टीम ने ग्राहक के वेश में दो ड्रग्स बिक्रेताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस के हाथ आये आरोपियों के नाम पलाश मजुमदार व मिठु रॉय हैं. दोनों हावड़ा के बागनान व उत्तर 24 […]

कोलकाता : हेस्टिंग्स थाने की पुलिस के साथ मिलकर लालबाजार के नारकोटिक्स सेल की टीम ने ग्राहक के वेश में दो ड्रग्स बिक्रेताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस के हाथ आये आरोपियों के नाम पलाश मजुमदार व मिठु रॉय हैं. दोनों हावड़ा के बागनान व उत्तर 24 परगना के रहनेवाले हैं.
दोनों के पास से 200 ग्राम हेरोइन व 24 हजार 900 नगदी रुपये जब्त हुए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हेस्टिंग्स इलाके में ये दोनों काफी दिनों से लोगों को गैरकानूनी हेरोइन व अन्य घातक ड्रग्स बेच रहे थे. इसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर ग्राहक के वेश में पुलिस ने दोनों से संपर्क किया. ग्राहक बनकर दोनों के पास पुलिस गयी और हेरोइन बेचने के दौरान ही दोनों ड्रग्स विक्रेताओं को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
ड्रग्स वे कहां से लाते थे और किन्हें बेचते थे. अपने इन सवालों का जवाब पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें