13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस गांवों के निवासियों में विस्थापन की आशंका, गंगा के कटाव से लाखों लोग बेघर होने के कगार पर

मालदा : कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक के बाद चांचल महकमा अंतर्गत रतुआ एक नंबर ब्लॉक में गंगा के कटाव ने भयावह रुप लिया है. तेजी से बढ़ रहे इस कटाव के चलते ब्लॉक के दस गांव के करीब एक लाख लोगों में विस्थापित होने की आशंका घर कर गयी है. पिछले एक सप्ताह में रतुआ […]

मालदा : कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक के बाद चांचल महकमा अंतर्गत रतुआ एक नंबर ब्लॉक में गंगा के कटाव ने भयावह रुप लिया है. तेजी से बढ़ रहे इस कटाव के चलते ब्लॉक के दस गांव के करीब एक लाख लोगों में विस्थापित होने की आशंका घर कर गयी है. पिछले एक सप्ताह में रतुआ एक नंबर ब्लॉक के जंजालीटोला, नयाबिलाईमारी और नयाटोला गांवों में कटाव का कहर जारी है. बिलाईमारी ग्राम पंचायत के जंजालीटोला गांव में करीब ढाई किमी के दायरे में कटाव का प्रकोप है.
स्थानीय लोगों के अनुसार इस ग्राम पंचायत के मातहत तीन गांव विशेष रुप से कटाव की चपेट में हैं. प्रभावित लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर जाना शुरु कर दिया है. हालांकि ज्यादातर ग्रामीण अपने असबाब, मवेशियों को छोड़कर अन्यत्र जाना नहीं चाहते. इससे भी इन ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गयी है. शुक्रवार तक हालात भयावह थी. नदी कटाव को देखने के लिये असंख्य ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी. वहीं, ब्लॉक प्रशासन की ओर से नयाबिलाईमारी में राहत शिविर खोल रखा है. लेकिन अधिकतर लोग मवेशियों और सामानों के साथ वहां जाने के लिये तैयार नहीं हैं.
स्थानीय ग्रामीण अरशाद शेख अन्य राज्य में काम करते हैं. वह कटाव के चलते ही अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कटाव में उनकी घर भी बचा रहेगा या नहीं इसमें संदेह है. ऐसी ही हालत सामिया शेख, लतीफ शेख जैसे अन्य ग्रामीणों की भी है. तृणमूल संचालित बिलाईमारी ग्राम पंचायत के प्रधान लुत्फर रहमान ने बताया कि स्थानीय बीडीओ को कटाव के बारे में जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें