29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंग दान के लिए महानगर में फिर बना ग्रीन चैनल, अपोलो ने दो मरीजों को किया ब्रेन डेथ घोषित

कोलकाता : अंग दान के लिए महानगर में एक बार फिर ग्रीन चैनल बनाया गया. ग्रीन चैनल की मदद से शव के किडनी व लीवर को अपोलो हॉस्पिटल से पीजी मात्र 13 मिनट में पहुंचाया गया. विदित हो कि महज छह दिन के अंदर गुरुवार को फिर एक बार कोलकाता में मरीज की मौत के […]

कोलकाता : अंग दान के लिए महानगर में एक बार फिर ग्रीन चैनल बनाया गया. ग्रीन चैनल की मदद से शव के किडनी व लीवर को अपोलो हॉस्पिटल से पीजी मात्र 13 मिनट में पहुंचाया गया. विदित हो कि महज छह दिन के अंदर गुरुवार को फिर एक बार कोलकाता में मरीज की मौत के बाद उसके अंगों को दान किया गया है. दरअसल अपोलो हॉस्पिटल में दो मरीजों को ब्रेन डेड घोषित किया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपोलो ने मीरा दे तथा अदिति सिन्हा (59) को ब्रेन डेड घोषित किया था.
ब्रेन डेथ की घोषणा के बाद मृतकाें के परिजनों ने अंग दान की इच्छा जाहिर की. लेकिन मीरा दे के अंगों को दान नहीं किया जा सका. अंग स्वस्थ नहीं होने के कारण उनके अंगों को दान नहीं किया जा सका. उधर, अदिति सिन्हा की दो किडनी व लीवर तथा कॉर्निया को दान किया गया है. अदिति की एक किडनी और लीवर को एसएसकेएम (पीजी) के मरीज को दान किया गया है, जबकि एक किडनी अपोलो के एक मरीज को मिला है. स्वस्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगदान करनेवाला व्यक्ति चितपुर का रहने वाला है. उसे बुधवार शाम ब्रेन डेड घोषित किया गया.
13 मिनट में 14 किलोमीटर का सफर किया तय
ब्रेन डेथ की घोषणा के बाद सारी प्रक्रिया पूरी कर पीजी से एक मेडिकल टीम उक्त अस्पताल पहुंची. शरीर कर किडनी व लीवर को बाहर निकाला गया, जिसे बॉक्स में पैक कर चिकित्सक अस्पताल से रवाना हुए. कोलकाता पुलिस की मदद से ग्रीन चैनल तैयार किया गया और मां फ्लाइओवर होते हुए किडनी और लीवर को पीजी लाया गया . पुलिस से प्राप्ता जानकारी के अनुसार मात्र 13 मिनट में 14 किलोमीटर का सफर तय किया गया है. गुरुवार सुबह 4.27 बजे से अपोलो से अंगों को पीजी के लिए रवाना किया गया, जो 4.40 पीजी पहुंचा.
हटाये गये स्वास्थ्य विभाग के एडीएचएस
कोलकाता : अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा निदेशक (एडमिन) प्रो. डॉ अदिति किशोर सरकार को उनके पद से हटा दिया गया है. डॉ सरकार राज्य में अंग प्रत्यारोपण का कामकाज भी देख रहे थे. उनके इस पद पर आने से राज्य में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मामले में गति आयी थी. सूत्रों के अनुसार गत छह दिन पहले महानगर के पीजी में ब्रेन डेथ की घोषणा के बाद अंग तीन लोगों का ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया गया था.
इस घटना के दौरान उन्होंने प्रत्यारोपण से जुड़ी कई जानकारी मीडिया से दी थी. इससे पहले भी वह अंग प्रयारोपण के मुद्दे पर मीडिया से बात करते रहे हैं. बताया जा रहा कि इस वजह से उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है.
इन मरीजों को मिला अंग :
टेंगरा के रहने वाले उमा पारेख (58) को एक किडनी मिला है. उनका प्रत्यारोपण अपोलो में किया गया है. जो फिलहाल स्वस्थ बताये जा रहे हैं. वहीं नदिया जिले के रहने वाले चंडीचरण घोष को लीवर तथा संजीव घुघु के किडनी का प्रत्यारोपण पीजी में किया गया है. ट्रांसप्लांट के बाद दोनों की हालत स्थिर बतायी जा रही है. उधर, अदिति के कॉर्निया को निजी दिशा आइ हॉस्पिटल को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें