10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूपरे, पूरे व मेट्रों में मना स्वतंत्रता दिवस

कोलकाता. पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में 72वें स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने एक वर्षों के दौरान पूर्व रेलवे की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने […]

कोलकाता. पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में 72वें स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने एक वर्षों के दौरान पूर्व रेलवे की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व रेलवे के सभी स्तर के कर्मठ रेल कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि इन कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत पूर्व रेलवे ने 2017-18 के दौरान 8212 करोड़ रुपये की आमदनी की. इसमें माल ढुलाई से जहां 4936 करोड़ रुपये आमदनी की गयी
वहीं यात्री परिवहन से 2668 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. कार्यक्रम में पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा विमला राव के साथ पूर्व रेलवे के सभी विभागों के प्रधान मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने रेलवे सुरक्षा बल और सिविल डिफेंस की सलामी ली. हावड़ा और सियालदह मंडल में क्रमश: आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में डीआरएम मनु गोयल और डीआरएम प्रभाष दंशाना ने सलामी ली. मुख्यालय के साथ सभी मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
मेट्रो में जीएम ने फहराया तिरंगा
72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोलकाता मेट्रो रेलवे भवन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मेट्रो रेलवे भवन में आयोजित कार्यक्रम में मेट्रो के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान आरपीएफ अधिकारियों ने एजीएम को गार्ड अॉफ ऑनर दिया. कार्यक्रम में सभी विभागों के मुख्य अधिकारी मौजूद रहे. मेट्रो कर्मियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री विजयवर्गीय ने मेट्रो रेलवे की उपलब्धियों को गिनाया.
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान मेट्रो रेलवे ने पैसेंजर ढुलाई से 193.95 करोड़ की आमदनी की जो कि 2016-17 में 187.14 करोड़ थी. 2015-16 के दौरान कुल 19.19 करोड़ यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया. पंच्युलिटी की बात करें तो 2017-18 के दौरान मेट्रो रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में 99.85 प्रतिशत पंच्युलिटी हासिल की.
दपूरे के जीएम ने फहराया तिरंगा
72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच में झंडोत्तोलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने रेलवे सुरक्षा बल और सिविल डिफेंस की सलामी ली. इस दौरान मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा संजीता विजयवर्गीय के साथ सभी विभागों के प्रधान मुख्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जीएम श्री विजयवर्गीय ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा किये गये कार्यों को विवरण पेश किया.
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान दपूरे ने 259.62 मिलियन यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया. जोन के खड़गपुर, रांची, चक्रधरपुर और आद्रा मंडलों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना. कार्यक्रम के में आरपीएफ के डीआइजी अंजनी कुमार सिन्हा के साथ अन्य विभागों के प्रधान अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें