29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में मनाया गया विश्व जैव ईंधन दिवस

कोलकाता : विश्व भर में जैव ईंधन दिवस 10 अगस्त को मनाया गया. पिछले तीन वर्षों से तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय विश्व जैव-ईंधन दिवस का आयोजन कर रहा है. इस अवसर महानगर में इंडियन ऑयल द्वारा यादवपुर स्थित सेंट्रल ग्लास एंड सेरामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के मेघनाद साहा ऑडिटोरियम में एक सेमिनार का आयोजन किया […]

कोलकाता : विश्व भर में जैव ईंधन दिवस 10 अगस्त को मनाया गया. पिछले तीन वर्षों से तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय विश्व जैव-ईंधन दिवस का आयोजन कर रहा है. इस अवसर महानगर में इंडियन ऑयल द्वारा यादवपुर स्थित सेंट्रल ग्लास एंड सेरामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के मेघनाद साहा ऑडिटोरियम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया.
जहां पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी प्रधान वक्ता के रुप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जैव ईंधन के विकल्पों को आगे बढ़ाकर सरकार क्रूड के आयात बिल को काफी हद तक कम कर सकती है. कहा कि आने वाले दिनों में हम बायोफ्यूल के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं. इसलिए विशेष रुप से इस दिन का पालन किया जाता है.
भारत सरकार गांव, ग्रामीण सहित देश के सभी लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत है, ऐसे में बायोफ्यूल पर्यावरण के साथ-साथ देश के लिए लाभदायक होगा. बायोफ्यूल के इस्तेमाल हम प्रर्यावरण की भी रक्षा करेंगे. इस मौके पर राजीव दत्ता, दीपंकर राय, पीके उप्पल, प्रो डॉ रजत चक्रवर्ती ने अपने-अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें