Advertisement
चंद्र कुमार बोस ने ममता बनर्जी से पूछा- आप बंगाल में लोकतंत्र की बात क्यों नहीं करतीं?
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र कुमार बोस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कई तीखे सवाल पूछे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि आप पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की बात क्यों नहीं करती हैं? दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने […]
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र कुमार बोस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कई तीखे सवाल पूछे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि आप पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की बात क्यों नहीं करती हैं? दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा और संघ ने मिलकर देश से धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को खत्म कर दिया है एवं बाहुबल के जरिए जो मर्जी वह कर रहे हैं.
इसी का जवाब देते हुए चंद्र कुमार बोस ने ममता बनर्जी से पूछा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र के बारे में आपका क्या कहना है? उन्होंने चंद सालों पहले जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा सवाल पूछे जाने पर उसे माओवादी घोषित कर दिये जाने के ममता बनर्जी के फरमान का जिक्र करते हुए कहा कि आप से कोई कठिन सवाल पूछता है तो आप उसे माओवादी घोषित कर जेल में डाल देती हैं. आप के निर्देश पर आपकी पार्टी के कार्यकर्ता रोज विपक्ष के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार रहे हैं. यह कौन-सा लोकतंत्र है?
उन्होंने 2016 में विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा : 2016 में मैं भवानीपुर से आपके खिलाफ चुनाव में खड़ा था तो राज्य सरकार की नौकरी करने वाली मेरी पत्नी को नौकरी छोड़ देने के लिए फरमान सुनाया गया था. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आपको देश के बारे में बात करने से पहले पश्चिम बंगाल के विषाक्त माहौल के बारे में बात करनी चाहिए जो आपने बनाया है.लोकतंत्र की बातें आपके मुंह से शोभा नहीं देतीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement