14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसुड़ीधाम में हजारों भक्तों ने किया जलाभिषेक

हावड़ा : जन-जन की आस्था का केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम इन दिनों शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.आज श्रावण माह के द्वितीय रविवार को सामूहिक कांवड़ यात्रा के द्वितीय चरण में कोलकाता के नीमतल्ला घाट स्थित शिवधाम बाबा भूतनाथ मंदिर से हजारों भक्तों ने कांवड़ उठायी और स्ट्रांड रोड, हावड़ा ब्रिज, […]

हावड़ा : जन-जन की आस्था का केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम इन दिनों शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.आज श्रावण माह के द्वितीय रविवार को सामूहिक कांवड़ यात्रा के द्वितीय चरण में कोलकाता के नीमतल्ला घाट स्थित शिवधाम बाबा भूतनाथ मंदिर से हजारों भक्तों ने कांवड़ उठायी और स्ट्रांड रोड, हावड़ा ब्रिज, हावड़ा एसी माॅकेट, गोलाबाड़ी, सलकिया स्कूल रोड, बांधाघाट, सत्यनारायण टेम्पल रोड, जेएन मुखर्जी रोड से झूमते-नाचते हुए पूरे यात्रा मार्ग को भोलेनाथ के जयकारों से गूंजाते हुए श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में पहुंच कर बाबा भोलेनाथ का कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया.
शिवप्रकाश परसरामपुरिया, मनोज अग्रवाल, राजेश सिंघानिया, पवन गर्ग, मुकेश कानोड़िया, राजेश अग्रवाल, टिंकू चैधरी की देखरेख में निकली इस कांवड़ यात्रा के दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गूंज उठा. कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों बड़े-बूढ़े, युवक-युवतियां, वृद्ध-बच्चों ने हवा-पानी की परवाह किये बिना शिव भक्ति में झूमते-नाचते पूरे वातावरण को शिवमय बना दिया. कांवड़ यात्रा के समापन पर कांवड़ियों के लिए मंदिर प्रांगण में भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया.
मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को महारुद्राभिषेक के क्रम में दूसरे सोमवार (6 अगस्त) को 11 विद्वत विप्रजनों की उपस्थिति में 1100 कमल पुष्पों के साथ महारुद्राभिषेक का आयोजन प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगा और सायंकाल 5 बजे से भजनामृत वर्षा व सायं 7 बजे सामूहिक आरती के पश्चात् प्रसाद के साथ पूर्णाहुति होगी.
प्रचार प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सामूहिक कांवड़ यात्रा के क्रम में अगले रविवार 12 अगस्त को प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर से श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के लिये कावड़ यात्रा निकलेगी, जिसके लिए अब तक 1000 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कार्ड मंदिर से प्राप्त कर लिए हैं. गत् 28 जुलाई से शुरू हुए श्रावण माह महोत्सव के अन्तर्गत यूं तो प्रतिदिन सुबह से शिव भक्तों का तांता लग रहा है लेकिन रविवार को कांवड़ यात्रियों व सोमवार को पूजन-अर्चन-दर्शन के लिये भारी भीड़ उमड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें