Advertisement
जनवरी में तृणमूल की रैली में शामिल होंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
कोलकाता : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा अगले साल जनवरी महीने में कोलकाता में आयोजित होनेवाली महारैली में शामिल होंगे.भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे. दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में शिवसेना के संसदीय दल के नेता संजय राऊत के साथ बैठक में ममता ने […]
कोलकाता : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा अगले साल जनवरी महीने में कोलकाता में आयोजित होनेवाली महारैली में शामिल होंगे.भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे. दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में शिवसेना के संसदीय दल के नेता संजय राऊत के साथ बैठक में ममता ने 19 जनवरी 2019 को आयोजित होनेवाली रैली में शामिल होने के लिए ठाकरे को आमंत्रित किया.
सूत्रों के अनुसार बैठक में रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिये जाने पर राऊत ने कहा कि ठाकरे इसमें शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि इस रैली का उद्देश्य 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी को खुद को भाजपा विरोधी गुट के नेतृत्वकर्ता के रूप में दिखाना है. गौरतलब है कि नवंबर 2016 में शिवसेना के सांसदों ने तृणमूल कांग्रेस के साथ नोटबंदी के विरोध में राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया था. इसके बाद से ठाकरे और ममता बनर्जी लगातार एक दूसरे के संपर्क में बने हुए हैं.
पिछले साल नवंबर माह में ममता बनर्जी के मुंबई दौरे के समय ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने मुलाकात की थी. वहीं, जून महीने में शिवसेना के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बधाई भी दी थी. मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद शिवसेना ने मोदी सरकार का साथ न देते हुए बायकॉट कर दिया था.
इसके कुछ दिन बाद ही ठाकरे के कोलकाता रैली में शामिल होने की बात से यह साफ जाहिर है. वहीं कोलकाता रैली में तमाम भाजपा विरोधी पार्टियों को एक मंच पर लाने के लिए ममता बनर्जी नवंबर से दौरा करेंगे. उधर, इसके जवाब में 23 जनवरी 2019 को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने एक रैली का आयोजन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement