11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविक वोलेंटियर पर हमले के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

आद्रा : सिविक वोलेंटियर पर हमला, उसे बंधक बनाये रखने के आरोप में आड़सा थाना पुलिस ने झुंझका गांव के रहने वाले भाजपा नेता देवाशीष मिश्र तथा सुभाष चंद्र मिश्र को गिरफ्तार कर सोमवार को पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को 14 दिन के लिये जेल हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय […]

आद्रा : सिविक वोलेंटियर पर हमला, उसे बंधक बनाये रखने के आरोप में आड़सा थाना पुलिस ने झुंझका गांव के रहने वाले भाजपा नेता देवाशीष मिश्र तथा सुभाष चंद्र मिश्र को गिरफ्तार कर सोमवार को पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को 14 दिन के लिये जेल हिरासत में भेज दिया.
उल्लेखनीय है कि माओवादी पोस्टर में हत्या की धमकी के बाद पुलिस की निष्क्रियता से नाराज भाजपा नेता देवाशिष मिश्र के नेतृत्व में गांव निवासी सिविक वालंटियर चितरंजन दास पर हमला कर दिया. शनिवार रात वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ उसकी पिटाई कर दी गयी तथा भाजपा कार्यालय में उसे बंधक बनाकर रखा गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने देवाशीष मिश्रा तथा सुभाष मिश्रा को गिरफ्तार कर धारा 341/ 342/865/535/ 0642/7349 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को पुरूलिया अदालत में पेश किया.
अदालत ने इन्हें 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने दावा किया कि उनके नेताओं को झूठे मामला में राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिये गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तृणमूल के इशारे पर यह कार्य किया है. मंगलवार को जमानत के लिये अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे. दूसरी ओर, तृणमूल ने दावा किया कि भाजपा का आरोप बेबुनियाद है. सिविक वोलेंटियर पर जानलेवा हमले के कारण ही पुलिस ने भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्य कर रही है. इसमें तृणमूल का कोई हाथ नहीं है‌.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें