कोलकाता : मध्यमग्राम में एक कारखाने से तृणमूल नेता शव मिला. मृतक का नाम सुधीर दास (64) है. गत रात मध्यमग्राम के बादू रोड दिगबेड़िया स्थित एक कारखाने के सेप्टिक टैंक में उसका शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं. सुधीर दास इस कारखाने में काम करते थे.
मिली खबरों के अनुसार, शनिवार को सुबह सुधीर घर से काम पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. घर के लोगों को चिंता होने लगी. काफी खोजबीन करने के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला. अंत में उनकी पत्नी माला दास ने मध्यमग्राम थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. घटना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कारखाना में लगी सीसीटीवी के फूूटेज खंगाले. फूटेज में मुंह ढका एक अनजान व्यक्ति देखा गया. बताया गया कि करीब 20 मिनट बाद वह बाहर निकल गया. उसके बाद पुलिस ने कारखाने में तलाशी शुरू की. रात तीन बजे के करीब सेप्टिक टैंक से सुधीर का शव बरामद किया गया. वारदात की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक रथीन घोष मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
पुलिस ने संदेह के आधार पर बिनय राय समेत तीन लोगों के गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले विनय ने सुधीर को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है