कोलकाता : नशे के लिए रुपये जुगाड़ने के लिए एक मकान मालिक का बेटा अपने ही किरायेदार की कीमती बाइक पर हाथ साफ कर दिया. घटना जादवपुर इलाके के आजादगढ़ में 18 जून को घटी थी. लेकिन मुखबिरों की मदद से आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के हाथ लगे आरोपी का नाम जीत भद्र (21) है, जबकि उसके साथी का नाम पिंटू सिंह (20) है. दोनों के पास से चोरी की गयी महंगी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.
क्या है मामला :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 18 जून को जादवपुर इलाके के आजादगढ़ में शिकायतकर्ता शुभ्रजीत सरकार ने घर के नीचे से नयी खरीदी गयी कीमती बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा.
डेढ़ महीने की कड़ी मेहनत के बाद अचानक एक खबर मिली. पुलिस को पता चला कि बाइक को चुराकर एक गैरेज में रखा गया था. लेकिन वह बाइक अब नेताजीनगर में एक युवक को बेचने के लिए उसे बाइक दिया गया है.
इस जानकारी के बाद विभाग के डीसी निंबालकर संतोष उत्तमराव की देखरेख में ओसी जादवपुर पुलक कुमार दत्ता ने थाने क्राइम ऑफिसर आनंद कुमार सिंह व प्रीतम विश्वास को लेकर एक टीम बनायी.
यह टीम सबसे पहले शिकायतकर्ता शुभ्रजीत सरकार के मकान मालिक के बेटे जीत भद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
उसके बयान के आधार पर चोरी में शामिल पिंटू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद नेताजीनगर इलाके से चोरी की महंगी बाइक भी जब्त कर ली गयी. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है. पुलिस का कहना है कि जादवपुर इलाके में इस वर्ष बाइक चोरी की सभी शिकायतों को सुलझा लिया गया है. जो एक रिकार्ड है.