कोलकाता: आगामी पांच जून को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा आहूत बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिस्सा नहीं लेंगी. केंद्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली नहीं जाने का फैसला किया है.
केंद्र से नाराज ममता
गौरतलब है कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं पर नक्सली हमला हुआ था, जिसमें करीब 27 लोगों की मौत हुई थी. ऐसी स्थिति में देश की आंतरिक सुरक्षा के संबंध में चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने माओवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मिल कर बैठक करने का फैसला किया है. यह बैठक आगामी पांच जून को दिल्ली में होगी. लेकिन केंद्र सरकार से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस संवेदनशील मुद्दे पर भी उनके साथ कोई बात नहीं करना चाहती हैं.
राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक मुख्यमंत्री का दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ, हालांकि इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने स्वयं मुख्यमंत्री को फोन किया था.
पंचायत चुनाव की व्यस्तता बतायी
इस संबंध में पूछे जाने पर तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिल्ली बुलाया गया था, और वह नौ अप्रैल को वहां गयी भी थीं, लेकिन दिल्ली में उन्हें व राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र को अपमानित किया गया था. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री के वहां जाने के संबंध में कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसला मुख्यमंत्री स्वयं करेंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में पंचायत चुनाव का माहौल है, ऐसे में मुख्यमंत्री के पास दिल्ली जाने का समय नहीं है.