Advertisement
सभी विश्वविद्यालयों पर कब्जे की साजिश, वाइस चांसलर से इस्तीफा न देने की अपील
कोलकाता : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने बुधवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर जादवपुर विश्वविद्यालय की स्थिति पर चर्चा की. श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सभी विश्वविद्यालयों को तृणमूल के साये तले लेना चाहती है. इस वजह से हंगामे हो रहे हैं. सरकार जान बूझकर ऐसी परिस्थिति तैयार करना […]
कोलकाता : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने बुधवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर जादवपुर विश्वविद्यालय की स्थिति पर चर्चा की. श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सभी विश्वविद्यालयों को तृणमूल के साये तले लेना चाहती है. इस वजह से हंगामे हो रहे हैं.
सरकार जान बूझकर ऐसी परिस्थिति तैयार करना चाहती है, ताकि जादवपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अपने पद से इस्तीफा दे दें. श्री भट्टाचार्य ने स्वयं बुधवार सुबह जादवपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को फोन करके इस्तीफा न देने की अपील की. दोपहर को राज्यपाल से मिलकर उन्होंने इस दिशा में हस्तक्षेप करने के लिए कहा.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में वाइस चांसलर से बात करेंगे. श्री भट्टाचार्य ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य भर में शिक्षा का स्तर नीचे की ओर जा रहा है. कुछ विद्यार्थियों के हाथ में साइकिल देकर शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ाया जा सकता. इस दिशा में राज्य भर में आंदोलन किये जाने की जरूरत है.
सीयू में जियोग्राफी के पाठ्यक्रम में संशोधन
कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए जियोग्राफी का ड्राफ्ट सिलेबस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www. caluniv. ac. in पर जारी किया गया है, ताकि छात्रों को इसकी जानकारी मिले. यह संशोधित पाठ्यक्रम ऑनर्स व जनरल दोनों छात्रों के लिए बनाया गया है. नये नियम के अनुसार यूनिवर्सिटी के चोइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत इस पाठ्यक्रम को लागू किया जायेगा. इसी एकेडमिक सत्र से संशोधित पाठयक्रम से छात्रों को पढ़ना होगा. इस मामले में सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को अपना-अपना फीडबैक देने के लिए भी कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement