Advertisement
अमेरिकन जांच अधिकारियों ने चार घंटे की पूछताछ
कोलकाता : गत 29 जून को कोलकाता स्टेशन से 40 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ दमदम जीआरपी की टीम ने पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच का भार सीआइडी ने अपने हाथों में लेकर जांच शुरू की थी. इन चाइनिज नागरिकों से पूछताछ करने के लिए अमेरिकन जांच एजेंसी ड्रग […]
कोलकाता : गत 29 जून को कोलकाता स्टेशन से 40 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ दमदम जीआरपी की टीम ने पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच का भार सीआइडी ने अपने हाथों में लेकर जांच शुरू की थी. इन चाइनिज नागरिकों से पूछताछ करने के लिए अमेरिकन जांच एजेंसी ड्रग इंफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीइए) के तीन सदस्यों की टीम मंगलवार को सीआइडी मुख्यालय पहुंची.
वहां उन्होंने वांग जिओ डांग, जुई यांघुई, ली चेंग, चेंग हाओ और लिउ बाउक्सियांग नामक ड्रग्स तस्करों से पूछताछ की. इस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम भी उनके साथ भवानी भवन में मौजूद थी. एनसीबी की टीम ने भी अपने विभिन्न सवालों के जवाब इन चाइनिज नागरिकों से मांगे. बताया जा रहा है कि यहां वह ड्रग्स वह कैसे बनाते थे. इसमें किन-किन नशीले केमिकल का उपयोग करते थे. यह नशीला केमिकल कहां से उनके पास आता था. इनके साथ और कौन-कौन उनसे जुड़े थे. वे इन ड्रग्स को कहां-कहां सप्लाई करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement