Advertisement
नये भारत के निर्माण व देश के हर क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र वचनबद्ध : गोयल
कोलकाता : चालू वित्त वर्ष के अंत तक देश की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर दोगुनी हो जायेगी तथा आनेवाले महीनों में और पवन ऊर्जा उत्पादन अधिकारों के आवंटन की पारदर्शी बोली-प्रक्रिया शुरू किये जाने की आशा है. केंद्रीय रेलवे, कोयला, वित्त व कंपनी प्रकरण मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यहां इंडियन चेंबर ऑफ […]
कोलकाता : चालू वित्त वर्ष के अंत तक देश की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर दोगुनी हो जायेगी तथा आनेवाले महीनों में और पवन ऊर्जा उत्पादन अधिकारों के आवंटन की पारदर्शी बोली-प्रक्रिया शुरू किये जाने की आशा है. केंद्रीय रेलवे, कोयला, वित्त व कंपनी प्रकरण मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यहां इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित सभा में यह जानकारी दी.
श्री गोयल ने कहा कि सौर ऊर्जा उत्पादन की अत्याधुनिक तकनीक के चलते भारत उन देशों की शीर्ष तालिका में उभर रहा है, जो अपने नगारिकों को कार्बन-मुक्त ऊर्जा मुहैया कराते हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक भारत 175 गीगावाट नवीकृत ऊर्जा का उत्पादन लक्ष्य पार करके 200 गीगावाट नवीकृत ऊर्जा तैयार करने लगेगा. इससे स्पष्ट होता है कि भारत प्रदूषण रोकने और बढ़ती गर्मी से होते जलवायु परिवर्तनों के प्रति कितना गंभीर है.
अपने वक्तव्य में श्री गोयल ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार देश के हर हिस्से के संतुलित विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है. डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन खाता योजना, जन सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति आदि योजनाओं के माध्यम से हर स्तर पर जनता की जीवन-दशा सुधारने का कार्य किया जा रहा है.
श्री गोयल ने बताया कि सब के लिए किफायती बिजली की उन्नत ज्योति (उजाला) योजना के उंतर्गत पिछले चार वर्षों में देश भर में 9000 लाख करोड़ एलइडी बल्ब वितरित करके बिजली के बिलों में 45 हजार करोड़ रुपये की बचत की गयी है. इससे हर वर्ष कार्बन डाइ आक्साइड गैस के उत्सर्जन में ढाइ करोड़ टन की कमी भी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement