Advertisement
गदाधर नदी पर सेतु के सामने सड़क टूटी
तूफानगंज : गदाधर नदी पर निर्मित प्राणनाथ राभा सेतु के सामने वाली सड़क भू-धंसान के चलते क्षतिग्रस्त हो गयी है. तूफानगंज एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत चिलाखाना ग्राम पंचायत और नाटाबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के सीमावर्ती साहेबबाड़ी घाट इलाके में इस घटना के बाद 10-12 फीट खाई बन गयी है. इसके बाद ही स्थानीय लोगों […]
तूफानगंज : गदाधर नदी पर निर्मित प्राणनाथ राभा सेतु के सामने वाली सड़क भू-धंसान के चलते क्षतिग्रस्त हो गयी है. तूफानगंज एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत चिलाखाना ग्राम पंचायत और नाटाबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के सीमावर्ती साहेबबाड़ी घाट इलाके में इस घटना के बाद 10-12 फीट खाई बन गयी है.
इसके बाद ही स्थानीय लोगों ने इस सड़क से होकर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया. उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को प्रशासन की ओर से ईंट-बालू डाले गये थे. लेकिन यह सब नदी में समा गया जिससे कोई लाभ नहीं हुआ. इस भू-धंसान के चलते एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
स्थानीय निवासी प्रदीप दास ने बताया कि सेतु तूफानगंज से जोड़ने वाला एक प्रमुख सेतु है. भू-धंसान के चलते सेतु कभी भी टूट सकता है. इसके पहले भी दो बार आयी बाढ़ के चलते बायें हिस्से में जमीन खिसक गयी थी. एक बार तो एक पिलर ही बैठ गया था. इस वजह से वे लोग चिंतित हैं. प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया है. जल्द सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. तूफानगंज एक नंबर ब्लॉक प्रशासन के सूत्र के अनुसार इस बारे में जल्द कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement