कोलकाता : पुलिस ने मध्य कोलकाता के मैंगो लेन के कॉफी हाउस के पास से बुधवार रात पांच लोगों को संदिग्ध रासायनिक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. जावेद मियांदाद (35) निवासी नानूर, बीरभूम, शेख मुगल (44) (निवासी सूताहाटा, पूर्व मेदिनीपुर), मोहम्मद शाहजहां मंडल (33) (निवासी बागुरिया, पूर्व मेदिनीपुर), यूनिस विश्वास (29) (निवासी बहरमपुर, मुर्शिदाबाद) और बसंत सिंह (30) (निवासी कासीमबाजार, मुर्शिदाबाद) को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गये सभी आरोपियों का दावा है कि उनके पास से जब्त रासायनिक पदार्थ यूरेनियम है. इसकी कुल कीमत तीन करोड़ रुपये है. बाजार में इसकी बिक्री पूरी तरफ से प्रतिबंधित है. आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.