11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध रासायनिक पदार्थ के साथ पांच गिरफ्तार, यूरेनियम तस्करी का संदेह

कोलकाता : पुलिस ने मध्य कोलकाता के मैंगो लेन के कॉफी हाउस के पास से बुधवार रात पांच लोगों को संदिग्ध रासायनिक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. जावेद मियांदाद (35) निवासी नानूर, बीरभूम, शेख मुगल (44) (निवासी सूताहाटा, पूर्व मेदिनीपुर), मोहम्मद शाहजहां मंडल (33) (निवासी बागुरिया, पूर्व मेदिनीपुर), यूनिस विश्वास (29) (निवासी बहरमपुर, मुर्शिदाबाद) […]

कोलकाता : पुलिस ने मध्य कोलकाता के मैंगो लेन के कॉफी हाउस के पास से बुधवार रात पांच लोगों को संदिग्ध रासायनिक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. जावेद मियांदाद (35) निवासी नानूर, बीरभूम, शेख मुगल (44) (निवासी सूताहाटा, पूर्व मेदिनीपुर), मोहम्मद शाहजहां मंडल (33) (निवासी बागुरिया, पूर्व मेदिनीपुर), यूनिस विश्वास (29) (निवासी बहरमपुर, मुर्शिदाबाद) और बसंत सिंह (30) (निवासी कासीमबाजार, मुर्शिदाबाद) को गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गये सभी आरोपियों का दावा है कि उनके पास से जब्त रासायनिक पदार्थ यूरेनियम है. इसकी कुल कीमत तीन करोड़ रुपये है. बाजार में इसकी बिक्री पूरी तरफ से प्रतिबंधित है. आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर मध्य कोलकाता के मैंगो लेन के पास बुधवार रात 8.30 बजे के करीब पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक पीले रंग के पैकेट में एक किलो संदिग्ध रासायनिक पदार्थ बरामद हुआ है.
यह यूरेनियम है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए पूरे पैकेट को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद यह रासायनिक पदार्थ क्या है, इसका पता चल सकेगा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में वन विभाग में नियुक्ति का फर्जी पत्र भी मिला है. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह गैंग नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से मोटी रकम ऐंठकर उनसे धोखाधड़ी भी करते था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें