एसएसकेएम में जूनियर डॉक्टर के चेंबर से हो गयी थी इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी
सीसीटीवी में कैद हो गयी थी चोरी की पूरी वारदात
पुलिस ने राजारहाट व बेंटिक स्ट्रीट से दो आरोपियों को दबोचा
कोलकाता : एसएसकेएम अस्पताल के अंदर एक जूनियर डॉक्टर के चेंबर से कीमती लैपटॉप व एप्पल मैकबुक चुराने के आरोप में भवानीपुर थाने की पुलिस ने लालबाजार के बग्लरी विभाग की टीम के साथ मिलकर चोरी के आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश अग्रवाल है, जबकि उसके साथी का नाम नगेंद्र सिंह है. दिनेश को राजारहाट व नगेंद्र को बेंटिक स्ट्रीट से गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा कुछ अधिक सामान को बरामद किया है.
एसएसकेएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टर वैभव राज ने इसकी शिकायत भवानीपुर थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि अस्पताल में उनसे मिलने आने के दौरान एक व्यक्ति उनके केबिन से इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर फरार हो गया.
पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो व्यक्ति कैमरे में कैद था. इसके बाद छापेमारी कर राजारहाट से उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी नगेंद्र सिंह के साथ मिलकर यह चोरी की थी. जिसके बाद नगेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बैंटिंक स्ट्रीट में स्थित दफ्तर से चोरी के सामान को जब्त कर लिया गया है. बाकी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वह कहां से चुराये थे, दोनों से पूछताछ हो रही है.