कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत केष्टोपुर थानांतर्गत चंडीबेड़िया इलाके में मंगलवार को खेलते-खेलते एक मासूम बच्ची की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि गले में गमछे से फंदा लग जाने के कारण बच्ची की मौत हो गयी. सूत्रों के मुताबिक मृत बच्ची का नाम कुस्मिता कहार है. छह साल की कुस्मिता केजी टू की छात्रा थी.
सुबह घर में ही खेल रही थी. अचानक उसे उसके गले में गमछे से फंदा लगा हुआ अचेत पाया गया. इसे देख उसके घरवाले तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर बच्ची के पिता सरबेश्वर कहार का कहना है कि वे बाजार से आकर काम पर निकल गये थे. वहां उन्हें खबर मिली कि बच्ची की हालत खराब है, अस्पताल पहुंचे तो सुना कि उसकी मौत हो गयी. मालूम हो कि इसी तरह से हाल ही में भाटपाड़ा में खेलते-खेलते गले में फंदा लग जाने से पूजा मजूमदार नामक एक बच्ची की जान चली गयी थी.