कोलकाता : निजी काम से महानगर आये ओडिशा के पूर्व विधायक नवीन नंद शनिवार शाम से लेकर रविवार दिनभर लापता हो गये थे. रविवार शाम को उनके होटल सकुशल वापस लौटने के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में उन्होंने बताया कि काम के सिलसिले में वह शेक्सपीयर सरणी में ठहरे होटल से बाहर निकले थे, लेकिन रास्ते में मोबाइल व पर्स चोरी होने के कारण लोगों से उनका संपर्क टूट गया था, लेकिन पुलिस को बाद में जांच में पता चला कि शनिवार को पार्क स्ट्रीट में एक ब्यूटी पार्लर में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया था.
उन गिरफ्तार लोगों में पूर्व विधायक भी ग्राहक के रूप में शामिल थे, जिन्हें बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने रंगरेलिया मनाते हुए गिरफ्तार किया था. पुलिस को यह भी पता चला कि गिरफ्तारी के समय उन्होंने अपना असली परिचय नहीं दिया. इसके कारण दूसरी तरफ उनके लापता होने के मामले में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस उन्हें दिनभर ढूंढते हुए परेशान रही.
इधर सियालदह कोर्ट से रविवार शाम को जमानत लेकर वह होटल लौटे व अपनी गिरफ्तारी की बात छिपा ली, लेकिन बाद में पुलिस को पता चलने पर इसका खुलासा हुआ. सूत्रों का कहना है कि ओडिशा में पार्टी के आला नेताओं को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया है.