25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को राहुल गांधी ने किया तलब

कोलकाता : बंगाल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नयी दिल्ली में आगामी छह जुलाई को बैठक के लिए बुलाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्री गांधी ने छह जुलाई को राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से बैठक की इच्छा जतायी है. हालांकि […]

कोलकाता : बंगाल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नयी दिल्ली में आगामी छह जुलाई को बैठक के लिए बुलाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्री गांधी ने छह जुलाई को राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से बैठक की इच्छा जतायी है.
हालांकि श्री चौधरी ने बैठक के एजेंडे के संबंध में जानकारी न होने का दावा किया. बैठक में शामिल होने वाले नेताओं के संबंध में पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि श्री गांधी के कार्यालय से बैठक के लिए नेताओं के नाम की सूची मांगी गयी थी. उन्होंने कांग्रेस के सभी विधायकों, सांसदों व वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करने के लिए कहा है.
पूर्व में श्री चौैधरी को ही आमंत्रित करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि यदि आमंत्रण श्री गांधी के कार्यालय से आता है तो वह अधिक बेहतर होगा. भले ही श्री चौधरी ने बैठक के एजेंडे के संबंध में अनभिज्ञता प्रकट की हो, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि बैठक में राज्य में तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनाव में गठजोड़ के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. इस संबंध में श्री चौधरी का क्या रुख होगा, यह पूछे जाने पर उनका कहना था कि वह इस बाबत श्री गांधी को ही कहेंगे.
राज्य में कांग्रेस के कई नेताओं के तृणमूल में शामिल होने के कारण के बारे में पूछे जाने पर श्री चौधरी का कहना था कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, की मंशा है कि वह कांग्रेस को खत्म कर दे. इसके लिए वह कांग्रेसी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए विभिन्न उपाय अपना रही है. इसमें लालच से लेकर धमकी तक शामिल है. लेकिन भले ही नेता कांग्रेस छोड़ रहे हों, आम जनता कांग्रेस के साथ ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें