Advertisement
सॉल्टलेक से अपहरण कर हत्या का मामला : आरोपी रिश्तेदार लुधियाना से गिरफ्तार
कोलकाता : सॉल्टलेक के डीडी ब्लॉक-7 स्थित एक दस मंजिली इमारत की छत पर स्थित पानी टंकी से दो साल पहले मिला कंकाल तीन साल पहले अपहृत एक बच्चे का है. कंकाल और अपहृत बच्चे के घरवालों का डीएनए टेस्ट में ऐसा ही खुलासा हुआ है. दोनों मामलों की गुत्थी सुलझाते विधाननगर की पुलिस ने […]
कोलकाता : सॉल्टलेक के डीडी ब्लॉक-7 स्थित एक दस मंजिली इमारत की छत पर स्थित पानी टंकी से दो साल पहले मिला कंकाल तीन साल पहले अपहृत एक बच्चे का है. कंकाल और अपहृत बच्चे के घरवालों का डीएनए टेस्ट में ऐसा ही खुलासा हुआ है. दोनों मामलों की गुत्थी सुलझाते विधाननगर की पुलिस ने बच्चे का अपहरण कर हत्या के बाद शव को छिपाने के आरोप में फरार बच्चे के रिश्तेदार (बच्चे के पिता के साला का साला) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम शिव प्रकाश यादव है. वह यूपी के जागापुर (भदोही) निवासी है. उसे पंजाब के लुधियाना के टीब्बा रोड से गत 26 जून को गिरफ्तार किया गया. उसे सात दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस कोलकाता लायी है.
कब, कैसे हुआ था बच्चे का अपहरण
घटना गत 24 जुलाई 2015 शाम सात बजे की है. सॉल्टलेक सेक्टर वन के डीडी ब्लॉक सेवेन निवासी नागेंद्र यादव, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हदिपुर के बिलारी ग्राम निवासी है. वह सॉल्टलेक के आईएलएस हॉस्पिटल के पीछे उस वक्त चाय की दुकान चला रहा था, तभी उनका बड़ा बेटा विवेक यादव दुकान पर आया और बताया कि उसके रिश्तेदार (बच्चे के पापा के साला का साला) उसके छोटे भाई विशाल यादव को लेकर कहीं चले गये, लेकिन काफी देर बाद भी न विशाल लौटा और न ही उसका चचेरा मामा. फिर अंत में नागेंद्र यादव ने अपने साला के साला के खिलाफ बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. विधाननगर उत्तर थाने में गत 25 जुलाई 2015 को आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.
घटना के एक साल बाद मिला था कंकाल
लगभग एक साल बाद उक्त इलाके में सॉल्टलेक सेक्टर वन के डीडी सात ब्लॉक में ही दस मंजिली इमारत के ऊपरी हिस्से में स्थित पानी की टंकी से एक कंकाल मिला था. लोगों का संदेह था कि यह अपहृत बच्चे का ही कंकाल है. जांच पड़ताल करते हुए कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया गया. फिर अपहृत बच्चे के परिवार का डीएनए टेस्ट कराया गया. पता चला कि दोनों का टेस्ट रिपोर्ट समान पाया गया है. इसके बाद ही अपहरण कर हत्या के मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए पुलिस ने लम्बे समय से फरार आरोपी चचेरे मामा की तलाश शुरू की. फिर उसे पंजाब के लुधियाना के टीब्बा रोड से गिरफ्तार किया.
अपहरण कर हत्या के पीछे क्या थी वजह
पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. वह पहले कोलकाता में ही एक फैक्ट्री में काम किया करता था और नागेंद्र के साथ ही घर में रहा करता था. प्राथमिक पूछताछ व जांच पड़ताल में संदेह जताया जा रहा है कि बच्चे ने शायद कोई अप्रिय घटना या चचेरे मामा के कुकर्म को देख लिया था, जिस कारण से ही उसकी हत्या कर शव छिपाया गया था. इधर विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी. ज्वालगी ने बताया कि अपहरण कर हत्या के पीछे क्या वजह है? इसका पता नहीं चल पाया है. उसे हिरासत में लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement