Advertisement
श्री अग्रसेन काॅलेज लिलुआ में हिंदी में स्नातक शिक्षा शुरू
हावड़ा : आज दुनिया में जितने भी देश सुपर पॉवर या महाशक्ति के रूप में उभरे हैं, वे सब अपनी मातृभाषा में काम करने के कारण इस मुकाम तक पहुंचे हैं. अमेरिका और इंग्लैंड अंग्रेजी में, जापान, जापानी में और चीन अपनी मातृभाषा चीनी में काम करने की वजह से दुनिया में महाशक्ति के रूप […]
हावड़ा : आज दुनिया में जितने भी देश सुपर पॉवर या महाशक्ति के रूप में उभरे हैं, वे सब अपनी मातृभाषा में काम करने के कारण इस मुकाम तक पहुंचे हैं. अमेरिका और इंग्लैंड अंग्रेजी में, जापान, जापानी में और चीन अपनी मातृभाषा चीनी में काम करने की वजह से दुनिया में महाशक्ति के रूप में उभर रहे हैं. अगर भारत भी महाशक्ति बनना चाहता है तो उसे अपनी मातृभाषा में काम करना होगा.
ये बातें श्री अग्रसेन काॅलेज लिलुआ में शनिवार को हिंदी विभाग के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारतीय भाषा परिषद के निदेशक डाॅ शंभुनाथजी ने कहीं. उन्होंने कहा कि मातृभाषा मां के समान है और जिसके पास या जिसके साथ मां होती है वह सर्वत्र विजयी रहता है. डाॅ शंभुनाथ ने श्री अग्रसेन काॅलेज में हिंदी विभाग के शुभारंभ को यहां पर मां का शुभागमन बताया और विश्वास जताया कि अब यहां हिंदी में स्नातक की पढ़ाई शुरू होने से हिंदीभाषियों को काफी सुविधा होगी.
कलकत्ता विश्वविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ राजश्री शुक्ला ने समारोह के उद्घाटनकर्ता के रूप में कहा कि मनुष्य का लक्ष्य निरंतर अग्रसर होने का होना चाहिए और अपने अंदर निहित उर्जा को समाज के उत्थान के लिए लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम कोई संकल्प लेकर उसको पूर्ण करने के लिए सतत प्रयत्नशील हों तो सफलता मिलेगी ही. बतौर प्रधान अतिथि पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार रखे. काॅलेज की अध्यापिका मैत्रेयी मोइत्रा द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुए समारोह में सर्वप्रथम काॅलेज के चेयरमैन महावीर प्रसाद सराफ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है – सबके लिए उच्च-शिक्षा और जो भी छात्र श्री अग्रसेन काॅलेज में इसके लिए आयेंगे उनको हम हर संभव मदद प्रदान करेंगे.
मंचासीन शिक्षाव्रती बासुदेव टिकमानी ने लिलुआ के शिल्पांचल से शिक्षांचल में परिणित होने पर प्रकाश डाला जबकि डाॅ शंकर कुमार सान्याल ने श्री अग्रसेन काॅलेज की अग्रगति को इसके चेयरमैन महावीर प्रसाद सराफ की दृढ़ इच्छा-शक्ति का परिणाम बताया. काॅलेज में शुरू हुए नये हिंदी विभाग की दोनों अध्यापिकाओं श्रद्धांजलि सिंह और अमित कौर ने अतिथियों का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया जबकि काॅलेज की प्राचार्या शोभानीता दत्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का संचालन काॅलेज के मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement