29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ासांको : कर्मचारी ने ही चुराये थे 8.93 लाख, हुआ गिरफ्तार

कोलकाता : जोड़ासांको इलाके में एक दफ्तर से आठ लाख 93 हजार रुपये गायब होने के मामले में पुलिस ने उसी दफ्तर के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम विश्वनाथ पाठक है. उसके पास से आठ लाख 93 हजार रुपये बरामद भी कर लिये गये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, […]

कोलकाता : जोड़ासांको इलाके में एक दफ्तर से आठ लाख 93 हजार रुपये गायब होने के मामले में पुलिस ने उसी दफ्तर के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम विश्वनाथ पाठक है. उसके पास से आठ लाख 93 हजार रुपये बरामद भी कर लिये गये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जोड़ासांको थानाअंतर्गत चितपुर क्रॉसिंग में एक दफ्तर से आठ लाख 93 हजार रुपये चोरी हो गये थे.
दफ्तर के मालिक अनुपम कुमार सराफ ने जोड़ासां‍को थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत की जांच में पुलिस को पता चला कि दफ्तर की तिजोरी का ताला तोड़कर नहीं बल्कि नकली चाबी की मदद से तिजोरी खोलकर चोरी की गयी थी.इसके कारण इस मामले में कोई परिचित के शामिल होने का अंदेशा हुआ. इसके कारण पुलिस की टीम ने दफ्तर के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान विश्वनाथ की बातों पर संदेह होने पर उससे पूछताछ शुरू हुई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर आठ लाख 93 हजार रुपये बरामद भी कर लिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें