10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिक रोगी कैदियों को नयी जेल

पुरुलिया जेल में ले जाने पर विचार, फैसला जल्द विकास गुप्ता कोलकाता : राज्य के जेलों में मानसिक रोगी बन चुके कैदियों को अब नया ठिकाना मिलनेवाला है. राज्य सरकार ने ऐसे कैदियों को पुरुलिया जेल में स्थानांतरित करने का विचार किया है. हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है, लेकिन अब […]

पुरुलिया जेल में ले जाने पर विचार, फैसला जल्द

विकास गुप्ता

कोलकाता : राज्य के जेलों में मानसिक रोगी बन चुके कैदियों को अब नया ठिकाना मिलनेवाला है. राज्य सरकार ने ऐसे कैदियों को पुरुलिया जेल में स्थानांतरित करने का विचार किया है. हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है, लेकिन अब तक जेल के प्रशासनिक अधिकारियों व जेल मंत्री हैदर अजीज सफवी के साथ हुई बैठक में यह सहमति बनी है. अंतिम बैठक के बाद फैसले पर मुहर लगा दिये जाने की संभावना है.

कैदियों पर जानलेवा हमला व हत्या की घटनाएं से सकते में जले प्रबंधन जेल सूत्रों के मुताबिक महानगर के जेलों में मानसिक रोगी बन चुके कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जेल के अंदर हाल ही में आत्महत्या व दूसरे कैदियों पर जानलेवा हमला व हत्या की घटनाओं से सकते में आये जेल प्रशासन को इस बारे में सोचने को बाध्य होना पड़ा.

अंतिम निर्णय लिये जाने के पहले इस तरह के कैदियों की परख कर उन्हें आम कैदियों से अलग रखे जाने का भी जेल मंत्री की तरफ से निर्देश दिया गया है.

पुरुलिया जेल में हैं 40 कैदी

मौजूदा समय में पुरुलिया जेल में सिर्फ 40 पुरुष और महिला कैदी रह रहे हैं, जिसे वहां से हटा कर महिलाओं को अलीपुर स्थित महिला जेल में व पुरुष कैदियों को सेंट्रल व प्रेसिडेंसी जेल में रखे जाने की संभावना है. राज्य के विभिन्न जेलों से मानसिक रोगी बने मरीजों को पुरुलिया जेल में स्थानांतरित करने से इन जेलों में कैदियों की संख्या घटेगी. उसी जगह वहां के कैदियों को इन जेलों में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

मानसिक अस्पताल होने से कैदियों को मिलेगी राहत

जेलों के अधिकारी बताते है कि पुरुलिया जेल के पास मानसिक रोगियों के लिए अस्पताल भी मौजूद है. एक ही जेल में इस तरह के सभी कैदियों के रहने पर सभी का बेहतर देखभाल और इलाज होगा. इसके अलावा जेल के निकट स्थित मानसिक रोगियों के अस्पताल से भी कैदियों को सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे जल्द ही स्वाभाविक जिंदगी में वापस लौट सकेंगे. इन सुविधाओं को देखते हुए ही पुरुलिया जेल पर सहमति बनी है.

क्या कहते हैं मंत्री

मानसिक रोगी बन चुके कैदियों के लिए राज्य में अलग जेल के संबंध में जेल मंत्री हैदर अजीज सफवी ने बताया कि इस समस्या के हल के लिए पुरूलिया जेल पर चर्चाएं हुई है. लेकिन इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. बैठक में अंतिम निर्णय लेने के बाद इसके तिथि पर विचार होगा.

मानसिक कैदी ने हाईप्रोफाइल कैदी की हत्या की थी

ज्ञात हो कि न्याय मिलने में देरी के कारण गत फरवरी में प्रेसिडेंसी जेल में एक कैदी ने फांसी लगा ली थी. इसके अलावा मई महीने में ही प्रेसिडेंसी जेल में एक कैदी ने खुद को फांसी लगा ली. यही नहीं एक अन्य मानसिक कैदी ने एक हाइप्रोफाइल कैदी की इसी जेल में हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें