17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहेश्वरी सभा ने सेवा के संकल्प के साथ मनायी महेश नवमी

कोलकाता : माहेश्वरी सभा ने समाज सेवा के संकल्प के साथ गुरुवार को महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया. सायं आयोजित मिलन कार्यक्रम के साथ आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि समाज की उन्नति की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नहीं है. इसमें सभी का योगदान होना चाहिए. समाज को संगठित होकर […]

कोलकाता : माहेश्वरी सभा ने समाज सेवा के संकल्प के साथ गुरुवार को महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया. सायं आयोजित मिलन कार्यक्रम के साथ आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि समाज की उन्नति की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नहीं है. इसमें सभी का योगदान होना चाहिए. समाज को संगठित होकर चहूमुखी उन्नति के लिए प्रयास करने चाहिए.
समारोह की अध्यक्षता विश्वनाथ चाण्डक ने की. प्रधान अतिथि मोहनलाल पचीसिया, विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार कलानी, ट्रस्टी विट्ठलदास मूंधड़ा ने समाज के कामों में सभी से आगे आने का आह्वान किया. सभा मंत्री पुरुषोत्तम दास मूंधड़ा ने सभा के उद्देश्यों के साथ भावी कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी. माहेश्वरी संगीतालय व महिला समिति ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.गीत -संगीत की मधुर ध्वनि से माहेश्वरी भवन का समूचा प्रांगण गूंज उठा.
इस अवसर पर भवन को दुधिया रौशनी से भी आलौकित किया गया.पार्षद मीना देवी पुरोहित, विजय ओझा, समाजसेवी स्वपन बर्मन, अशोक द्वारकानी सहित अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए. संचालन राजेश सादानी ने किया. सभा के सभापति पुरुषोत्तम दास मीमाणी ने सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए समाज हित के कार्यों में सभी से एक जुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. इससे पहले सुबह महेश नवमी कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश्वर की पूजा-अर्चना से हुई.
कार्यक्रम स‍ंयोजक सुशील कोठारी ने अपनी धर्मपत्नी रेखा कोठारी के साथ भगवान महेश्वर की पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक कराया. मंत्री पुरुषोत्तम मूंधड़ा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों व सदस्यों ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई. हजारों की संख्या मेंं समाज बंधु शाम को आयोजित सहभोज में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें