13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द किडोप्रेनर सम्मेलन में युवा उद्यमियों का हुआ सम्मान

कोलकाता : काता में पहली बार उभरते युवा उद्यमियों की प्रतिभाओं को पहचानने के लिए एक विशेष रूप से द किडोप्रेनर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जो न्यूटाउन स्थित नोवोटेल में हुआ. दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. द किडोप्रेनर समिट के आयोजन में देश के विभिन्न जगहों से आये किडोप्रेनर्स का सराहनीय योगदान […]

कोलकाता : काता में पहली बार उभरते युवा उद्यमियों की प्रतिभाओं को पहचानने के लिए एक विशेष रूप से द किडोप्रेनर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जो न्यूटाउन स्थित नोवोटेल में हुआ. दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. द किडोप्रेनर समिट के आयोजन में देश के विभिन्न जगहों से आये किडोप्रेनर्स का सराहनीय योगदान रहा.
कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, उनकी पत्नी विख्यात फिल्म विश्लेषक अनुपमा चोपड़ा और बेटी 17 वर्षीय युवा लेखिका जूनी चोपड़ा उपस्थित थीं. इस दौरान दोनों ने एक लेखक के रूप में अपनी बेटी की सफलता के यात्रा के बारे में उसके विचारों को सुना. वक्ताओं में देश के विभिन्न हिस्से से आये किडोप्रेनर्स ने अपने विचारों को रखा. किडोप्रेनर्स में गो डॉयमेंसंस के सह-संस्थापक व अध्यक्ष श्रवण कुमारन, संजय कुमारन, इ डिजाइन टेक्नोलॉजी की सीईओ श्रीलक्ष्मी सुरेश, कुंस्टेलर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व डॉयरेक्टर केविन ठक्कर, सीनियर स्पेस इंडिया किड्ज टीम के लीड साइंटिस्ट रिफ्ताह शाहरूक, फिलांट्रोपिस्ट अन्नया मस्करा और जूनियर स्पेस इंडिया किड्ज टीम के लीड साइंटिस्ट सिवासूर्या, म्युजिसियन आर्चिक बनर्जी, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स एवाडी सुषमा वर्मा, इटअपबाइरागिनी की मालकिन रागिनी पोद्दार, कोल्लोबी के सह संस्थापक शाश्वत गौतम, एसीजेईई प्रोड्क्शन के फाउंडर व मैनेजिंग पार्टनर अर्णव चटर्जी ने अपना विचार रखा. इनोवेटर्स एंड बिजनस स्टालवार्ट्स में श्रेयांश वैद, अलिशा दत्ता इस्लाम, निधि शहरिया, विशाल झाझरिया, सुमित कुमार सिंह, अभिषेक रूंगटा, अभिषेक दत्ता, सचिन भलोटिया, शहंशाह मिर्जा, रवि रंजन, जोसेप मैथ्यू, अरिजीत भट्टाचार्य उपस्थित थे. स्पेशल सेशन में बात-चीत के लिए जूही चोपड़ा उपस्थित थी. एक ही मंच पर उपस्थित सभी प्रेरणादायक युवा उद्यमियों ने अपने-अपने विचार रखे. इन सभी के प्रतिभाओं को पहचानते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. युवा उद्यमियों ने व्यवसायिक विचार व सफलता की सीढ़ी के बारे में विचारों को रखा. जीवन में सफलता और विभिन्न व्यावसायिक व व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ने के मूल मंत्रों को बताया. युवा उद्यमियों ने अपने विचारों के जरिये व्यवसाय के क्षेत्र में नयी पद्धति और साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में भी सुनहरे विकल्पों के बारे में लोगों को बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें