29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरामबाग में हुआ 413 लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण

कोलकाता : धर्मनिष्ठ सामाजिक संस्था माना मां मंदिर समिति द्वारा ग्रामीण इलाकों में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा अभियान जारी है. इसके अंतर्गत गत् रविवार को हुगली जिले के आरामबाग स्थित डहरकुण्डू प्राथमिक विद्यालय में माना मां मंदिर समिति के 22वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गोपाल भवन (बांधाघाट) की देखरेख में […]

कोलकाता : धर्मनिष्ठ सामाजिक संस्था माना मां मंदिर समिति द्वारा ग्रामीण इलाकों में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा अभियान जारी है. इसके अंतर्गत गत् रविवार को हुगली जिले के आरामबाग स्थित डहरकुण्डू प्राथमिक विद्यालय में माना मां मंदिर समिति के 22वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गोपाल भवन (बांधाघाट) की देखरेख में डाॅ सुब्रत साहा, डाॅ नारायण पाल और डाॅ प्रदीप बोराल ने शिविर प्रभारी रामजी सिंह के निर्देशन में 413 लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया.
समिति के प्रमुख व इस शिविर के संयोजक नंदकिशोर तोदी ने इस अवसर पर कहा कि इतनी भीषण गर्मी के बावजूद भी यहां रोगियों की इतनी लम्बी कतार इस बात को प्रमाणित करती है कि आज भी ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिविरों की नितांत आवश्यकता है. श्री तोदी ने बताया कि उनकी समिति प्रतिमाह ग्रामीण इलाकों में एक निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर रही थी लेकिन अब इन शिविरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और यह प्रयास है कि प्रत्येक सप्ताह ग्रामीण इलाकों में ऐसा एक शिविर आयोजित किया जा सके. गोपाल भवन (बांधाघाट) के सचिव संतोष ढांढनिया ने माना मां मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि उक्त शिविर में 413 रोगियों में 347 चश्मा के जरुरतमंद हैं जबकि 32 रोगियों को आॅपरेशन की आवश्यकता है. 34 लोगों दवा व परामर्श देकर छोड़ दिया गया. शिविर प्रभारी रामजी सिंह ने बताया कि चश्मा योग्य रोगियों को यहां पर 1 जुलाई को चश्मे प्रदान किये जायेंगे जबकि 24 जून को आॅपरेशन के रोगियों के लिए निःशुल्क आॅपरेशन का प्रबंध भी किया गया है. दूसरी ओर, उत्तर 24 परगना के हारोआ अंचल के भोयदा ग्राम में भोयदा युवक संघ क्लब में 10 जून को आयोजित शिविर के 449 लोगों को 24 जून को चश्मा वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें