11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हावड़ा लायंस हॉस्पिटल में भी डायलिसिस की सुविधा

कोलकाता : 1971 से हावड़ा लायंस हाॅस्पिटल में गरीबों की सेवा की जा रही है. चिकित्सा काफी महंगी हो गयी है. इस स्थिति में उन्हें चिकित्सा कराना काफी कठिन हो गया है. हावड़ा लायंस हाॅस्पिटल में डायलिसिस एवं इनटेंसिव केयर यूनिट के उद्घाटन समारोह में बातौर मुख्य अतिथि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं. […]

कोलकाता : 1971 से हावड़ा लायंस हाॅस्पिटल में गरीबों की सेवा की जा रही है. चिकित्सा काफी महंगी हो गयी है. इस स्थिति में उन्हें चिकित्सा कराना काफी कठिन हो गया है. हावड़ा लायंस हाॅस्पिटल में डायलिसिस एवं इनटेंसिव केयर यूनिट के उद्घाटन समारोह में बातौर मुख्य अतिथि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा में यह हाॅस्पिटल काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह हाॅस्पिटल दिनों-दिन बढ़े और बीमार लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा यहां प्राप्त हो. इससे पूर्व राज्य के कॉपरेटिव विभाग के मंत्री अरूप राय ने कहा कि हावड़ा में सिर्फ जैन हाॅस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से सरकारी अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसके बावजूद बढ़ती रोगियों की संख्या के कारण सभी को चिकित्सा उपलब्ध करा पाना संभव नहीं हो रहा है. लायंस हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो जाने से जिले के रोगियों को बेहतर चिकित्सा जिले में ही उपलब्ध हो जाएगी. श्री राय ने कहा कि मेरे पास जितने भी रोगी आते हैं मैं उनको हावड़ा लायंस हॉस्पिटल के व्यवस्थापकों के नाम से पत्र लिखता हूं और उनकी चिकित्सा काफी कम कीमत पर हो जाती है.
इस हाॅस्पिटल में मुख्य रूप से गरीबों की चिकित्सा की जाती है. ट्रस्ट चेयरमैन पवन परशुरामपुरिया ने स्वागत भाषण दिया, घनश्याम दास गुप्ता ने अस्पताल की गतिविधि पर प्रकाश डाला जबकि क्लब के अध्यक्ष सुदर्शन मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जिला गवर्नर प्रमोद चांडक, पदम प्रकाश गुप्ता, रवींद्र तिवारी ने अस्पताल के कार्यों की सराहना की. नरेश लाखोटिया, विनीत कुमार अग्रवाल, डीके माहेश्‍वरी, जीडी रे, केएल केजरीवाल, राजप्रकाश गुप्ता, सत्यनारायण देवरालिया, दीपक अग्रवाल सहित लायंस परिवार के सदस्यगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें