29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : शिक्षा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता : मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शिक्षा के विकास पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में मां-माटी-मानुष सरकार के सत्ता में आने के बाद से यहां शिक्षा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है. अब तक यहां 22 नये यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा चुकी है और छह नये यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य […]

कोलकाता : मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शिक्षा के विकास पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में मां-माटी-मानुष सरकार के सत्ता में आने के बाद से यहां शिक्षा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है.
अब तक यहां 22 नये यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा चुकी है और छह नये यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य जारी है. इसी प्रकार, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सात मेडिकल कॉलेज बनाये गये हैं. इसके अलावा और 13 नये मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे.
इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ पार्थ चटर्जी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज के आधुनिक युग में शिक्षा क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. राज्य सरकार भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए बदलाव को देखते हुए राज्य के शिक्षा क्षेत्र में भी परिवर्तन कर रही है.
राज्य के शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हमारी सरकार भी यहां के पाठ्यक्रमों में लगातार सकारात्मक परिवर्तन कर रही है. इस मौके पर राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, मुख्य सचिव मलय कुमार दे, जादवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सुरंजन दास व अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
लालू को ममता ने दी जन्मदिन की बधाई : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई दी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार सुबह ट्वीट के माध्यम से लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए लालू के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए शुभकामनाएं भी दी. गौरतलब है कि पार्टी की ओर से लालू प्रसाद की उम्र के बराबर 71 पाउंड का केक तैयार किया गया है. हालांकि लालू यादव केक नहीं काटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें