11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : सरकारी कोचिंग से परीक्षार्थियों को मिली सफलता, सीएम ममता बनर्जी ने सराहा

कोलकाता : राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के परीक्षार्थियों के लिए कोचिंक की व्यवस्था की गयी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कोचिंग में अध्ययन करनेवाले छात्रों में कई सफल हुए हैं. इस वर्ष कुल 939 छात्रों ने […]

कोलकाता : राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के परीक्षार्थियों के लिए कोचिंक की व्यवस्था की गयी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कोचिंग में अध्ययन करनेवाले छात्रों में कई सफल हुए हैं.
इस वर्ष कुल 939 छात्रों ने कोचिंग की थी. इसमें अनुसूचित जाति के 348 तथा अनुसूचित जनजाति के 76 परीक्षार्थियों ने इंजीनियरिंग की परीक्षा में रैकिंग हासिल की. इनमें से 95 परीक्षार्थी 1000 के रैंक में रहे. मेडिकल में कुल 125 अनुसूचित जाति व जनजाति के परीक्षार्थियों ने एनइइटी में सफलता हासिल की और नामी सरकारी संस्थान में उनके नामांकन होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सफल होनेवाले परीक्षार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विशेषज्ञ कोचिंग व्यवस्था का और भी विस्तार कर रही है, ताकि अधिक से अधिक छात्र इससे लाभान्वित हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें